सड़क मार्ग से बीरभूम गयीं मुख्यमंत्री ममता

पानागढ़ : कोलकाता से बीरभूम जाने के क्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफिला पानागढ़ बाजार बाईपास से संध्या में गुजरा. पुलिस के स्तर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी . मुख्यमंत्री के काफिले के लिए सड़क को खाली कर दिया गया था. जगह-जगह बड़े वाहनों को रोक दिया गया. इस दौरान पानागढ़ बाईपास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 2:36 AM
पानागढ़ : कोलकाता से बीरभूम जाने के क्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफिला पानागढ़ बाजार बाईपास से संध्या में गुजरा. पुलिस के स्तर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी . मुख्यमंत्री के काफिले के लिए सड़क को खाली कर दिया गया था. जगह-जगह बड़े वाहनों को रोक दिया गया. इस दौरान पानागढ़ बाईपास से गुजरने के दौरान मुख्यमंत्री ने सड़क किनारे खड़े समर्थकों को हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता, समर्थक व नेता उपस्थित थे. सुश्री बनर्जी के काफिले के आगमन को लेकर कांकसा थाना के ईलम बाजार सड़क पर अवरोध करने के दौरान जाम में फंसे यात्रियों ने आधे घंटे से ऊपर जाम में फंसे रहने के कारण आक्रोश जताना शुरू कर दिया. उनमें से कई का कहना था कि उनके रोजा खोलने का समय बीत रहा है .और वे लोग उक्त जाम में फंसे हुए हैं .यदि अविलंब नही छोड़ा गया तो समय पर घर नही पहुंचेंगे और रोजा नही खोल पायेंगे. पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को शांत किया. मुख्यमंत्री के रवाना होने के बाद ही ट्रैफिक खोल दिया गया.

Next Article

Exit mobile version