विश्वभारती शांतिनिकेतन में दीक्षांत समारोह : पीएम मोदी और शेख हसीना के आगमन को लेकर सुरक्षा कड़ी
पानागढ़ : विश्वभारती शांतिनिकेतन में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के आगमन को लेकर विश्वभारती में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. गुरुवार को विश्वभारती शांतिनिकेतन में प्रधानमंत्री को लाने वाले हेलीकॉप्टर का ट्रायल किया गया. जानकारी के अनुसार विश्वभारती शांतिनिकेतन विश्वविद्यालय के कुलपति तथा देश […]
पानागढ़ : विश्वभारती शांतिनिकेतन में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के आगमन को लेकर विश्वभारती में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. गुरुवार को विश्वभारती शांतिनिकेतन में प्रधानमंत्री को लाने वाले हेलीकॉप्टर का ट्रायल किया गया. जानकारी के अनुसार विश्वभारती शांतिनिकेतन विश्वविद्यालय के कुलपति तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से सीधे उदयन बाड़ी आचार्य के कमरे में पहुंचेंगे.
यहां बांग्लादेश की प्रधानमंत्री भी पहुंचेंगी. कवि रवींद्रनाथ टैगोर के उक्त कमरे में विश्राम करने के बाद दोनों दीक्षांत समारोह के लिए मंच पर पहुंचेंगे. बताया जाता है कि दोनों पहली बार विश्वभारती में आ रहे हैं. दीक्षांत समारोह को लेकर समूचे विश्वभारती को सजाया गया है. पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. विश्वभारती सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीक्षांत समारोह के मंच पर आने से पहले प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरकर सीधे उत्तरायण कवि रवींद्रनाथ टैगोर के कमरे का दर्शन करेंगे.
वहां उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. यहां पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री भी उपस्थित रहेंगी. कुछ देर विश्राम करने के बाद दीक्षांत समारोह के लिए बनाए गये मंच पर पहुंचेंगे. बताया जाता है कि 10 बजे के करीब दीक्षांत समारोह का उद्घाटन किया जाएगा .इस दौरान राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी तथा रामकृष्ण मिशन के वरिष्ठ सन्यासी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. दीक्षांत समारोह के मंच को विश्वभारती के विद्यार्थी रंगोली से सुसज्जित कर रहे हैं. दूसरी ओर, बांग्लादेश भवन में नवनिर्मित भवन को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. तस्वीरों से भवन को सजाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ मिलकर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे.
स्टूडेंट्स को परिचय पत्र के साथ एपिक, आधार भी
प्रधानमंत्री श्री मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. दीक्षांत समारोह में भाग लेनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए विश्व भारती से जारी परिचय पत्र से ही प्रवेश नहीं मिलेगा. इसके साथ ही उनके पास आधार कार्ड या एपिक कार्ड का होना जरूरी होगा. इसके नहीं होने पर दीक्षांत समारोह या शांतिनिकेतन के बांग्ला भवन में उनका प्रवेथ निषिध होगा.
दीक्षांत समारोह के समापन के बाद अतिथि भी वाहन पर सवार होकर बांग्ला भवन नहीं जा पायेंगे. दोनों कार्यक्रमों के बीच मात्र 20 मिनट का समय है. उस रास्ते से पैदल जाने में ही यह समय समाप्त हो जायेगा. यह व्यवस्था इसलिए की गयी है कि दीक्षांत समारोह में शामिल स्टूडेंट्स बांग्ला भवन कते समारोह में शामिल न हो सके.
इसके लिए एसपीजी के स्तर से भी निर्देश दिया गया है. संभावना है कि दीक्षांत समारोह तथा बांग्ला भवन के उद्घाटन समारोह में अलग-अलग अतिथियों की सूची बने. प्रधानमंत्री श्री मोदी तथा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की सुरक्षा को लेकर पिछले एक सप्ताह से कवायद जारी है. शांतिनिकेतन इलाके में वाहनों के परिचालन को भी नियंत्रित किया गया है.
एसपीजी के वरीय अधिकारी सुरक्षा से जुड़े पहलूओं पर लगातार बैठकें कर रहे हैं तथा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं. वे इस मामले में कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. आश्रकुंज में जौगर वेदी पर दीक्षांत समारोह आयोजित हो रहा है. इस इलाके में आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. इस परिसर में स्थित सभी होस्टलों के छात्र-छात्राओं को गर्मी की छुट्टी देकर घर वापस भेज दिया गया है.
इलाके में मेटल डिटेक्टर लगाकर तलाशी अभियान चल रहा है. दो-दो प्रधानमंत्री की उपस्थिति के कारण एसपीजी पूरी तरह से अलर्ट है. विश्व भारती प्रबंधन तथा बीरभूम जिला पुलिस भी इसमें पूरा-पूरा सहयोग कर रही है.