सीएम के सलाहकार के सुरक्षा गार्डों ने बस चालक को पीटा
पानागढ़ : वीरभूम जिले के तारापीठ मंदिर में पूजा करने आये झारखंड के मुख्यमंत्री के उद्योग सलाहकार शैलेंद्र प्रताप सिंह के सुरक्षा गार्डों ने स्थानीय एक बस चालक की बंदूक के बट से पिटाई कर दी. हालांकि घटना को लेकर श्री सिंह ने कहा कि आंशिक विवाद हुआ था. थोड़ी देर में ही सलट गया. […]
पानागढ़ : वीरभूम जिले के तारापीठ मंदिर में पूजा करने आये झारखंड के मुख्यमंत्री के उद्योग सलाहकार शैलेंद्र प्रताप सिंह के सुरक्षा गार्डों ने स्थानीय एक बस चालक की बंदूक के बट से पिटाई कर दी. हालांकि घटना को लेकर श्री सिंह ने कहा कि आंशिक विवाद हुआ था. थोड़ी देर में ही सलट गया. जानकारी के मुताबिक तारापीठ मंदिर में द्वारका नदी पर बने सेतु से साइथियां- रामपुरहाटगामी गैरसरकारी यात्री बस गुजर रही थी, तभी शैलेन्द्र सिंह की कार से टक्कर लग गयी.
कार में खरोंच लगने से नाराज शैलेन्द्र सिंह के सुरक्षा कर्मियों ने बस चालक रामप्रसाद भट्टाचार्य की पिटाई कर दी. चालक ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने रिवाल्वर के बट से उसे पीटा. हालांकि शैलेन्द्र सिंह ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. घटना के बाद बढ़ी उत्तेजना की सूचना मिलने पर तारापीठ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत किया.
घटना को लेकर बस मालिक तारा मिददा ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री के सलाहकार हमारे अतिथि हैं. मां का दर्शन करने आये हैं, अन्यथा उनके खिलाफ मारपीट का अभियोग थाना में किया जाता. पुलिस ने बताया कि वाहनों की टक्कर में आंशिक दुर्घटना हुई है. किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. मामले को मौके वारदात पर ही निपटा दिया गया है.
गौरतलब है कि इसी वर्ष एक जनवरी को तारापीठ पूजा देने आये बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के सुरक्षा गार्ड और चालक ने होटल कर्मियों को पीट दिया था. घटना के बाद होटल प्रबंधन ने उनके खिलाफ मामला दायर किया था लेकिन अभी तक घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.