20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडाल में शिक्षा मंत्री पार्थ करेंगे बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत

आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय के मिटींग रूम में कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह के आयोजन के मुददे पर गुरूवार को बैठक की गयी. दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर गठित कमेटी प्रतिनिधि, रजिस्ट्रार एसके गुहा, कंट्रोलर शलील कुमार दास, उप रजिस्ट्रार चैताली दत्त, विकास अधिकारी परिमल विश्वास, स्टूडेंटस यूनियन के […]

आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय के मिटींग रूम में कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह के आयोजन के मुददे पर गुरूवार को बैठक की गयी. दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर गठित कमेटी प्रतिनिधि, रजिस्ट्रार एसके गुहा, कंट्रोलर शलील कुमार दास, उप रजिस्ट्रार चैताली दत्त, विकास अधिकारी परिमल विश्वास, स्टूडेंटस यूनियन के प्रतिनिधि आदर्श शर्मा आदि शामिल थे. बैठक में दीक्षांत समारोह के आयोजन संबंधित दिये गये दायित्व एवं कार्यों की अंतिम समीक्षा की गयी.
विशेष साक्षात्कार में डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि तीसरे दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथियों के आगमन को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय में भी विशेष स्तर की तैयारियां की जा रही हैं. 26 मई को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के स्वागत के लिए विश्वविद्यालय से उप रजिस्ट्रार चैताली दत्त एवं विभागीय प्रोफेसर अंडाल स्थित काजी नजरूल एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री के स्वागत को सुखद और स्मरणीय बनाने के लिए विशेष स्वागत की तैयारी की गयी है. उन्होंने कहा कि समारोह के शिडयूल के अनुसार स्वंय शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी भी वहां मौजूद रहेंगे और ससम्मान उनके साथ काजी नजरूल विश्वविद्यालय में समारोह के आयोजन स्थल तक आयेंगे. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय गेट के समक्ष वे स्वंय प्रधानमंत्री हसीना के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे. अंडाल एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री हसीना के स्वागत के लिए विशेष स्वागत द्वार बनाया गया है.
स्वागत द्वार में रंग बिरंगे रूप से तीसरे दीक्षांत समारोह का विवरण और वेलकम पीएम लिखे रूप में दर्शाया गया है. उन्होंने कहा कि अति महत्वपूर्ण अतिथियों के लिए पूर्ण वातानुकूलित विशेष रोबिंग हॉल बनाया गया है. जहां प्रधानमंत्री हसीना दीक्षांत समारोह के लिए बनाये गये विशेष पोशाक पहनेंगी और उसके बाद वे समारोह के मंच स्थल तक आयेंगी. रोबिंग हॉल के निकट ही अतिथियों के विश्राम और बैठने के लिए भी अलग अलग अस्थायी कक्ष बनाया गया है. प्रधानमंत्री व विशिष्ट अतिथियों के लिए दोपहर के विशेष भोजन एवं नाश्ते की व्यवस्था की गयी है. अतिथियों की रूचि का पूरा ख्याल रख कर भोजन का मेनू बनाया गया है.
उन्होंने कहा दीक्षांत समारोह के आयोजन संबंधी सारी तैयारी लगभग हो चुकी हैं. पंडाल एवं समारोह मंच शुक्रवार तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जायेंगे. समारोह में विशिष्ट अतिथियों के आमंत्रण का कार्य इमेल के जरिये किया गया है. कुछ लोगों को आमंत्रण पत्र के माध्यम से भी समारोह में शामिल होने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि तीसरे दीक्षांत समारोह के लिए दस कमेटियों का गठन किया गया है.
जिनमें आमंत्रण कमेटी, स्टेज कमेटी, फर्श व्यवस्था कमेटी, सजावट कमेटी, स्वागत कमेटी, रेफरेशमेंट कमेटी, सुरक्षा कमेटी, मीडिया कमेटी आदि एवं सभी कमेटियों की नजरदारी के लिए एक सेंट्रल कमेटी का गठन किया गया है. उन्होंने कहा समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए अब दो बडे बैठक एवं आठ विभागीय बैठक की गयी हैं. तीसरे दीक्षांत समारोह में विशेष अतिथियों को छोडकर विश्वविधालय के 440 स्टूडेंटस को सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें