Advertisement
यात्री को लेकर निजी टैक्सी, ओला कार चालक में धक्का-मुक्की
आरपीएफ अधिकारी ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर कराया शांत ओला की सेवा आसनसोल में बंद किये जाने का दाना निजी चालकों का आसनसोल : आसनसोल स्टेशन के टैक्सी स्टैंड से यात्री लेने को लेकर ओला कैब के चालक और टैक्सी स्टैंड के निजी टैक्सी चालक के बीच शुक्रवार की सुबह जमकर विवाद हुआ. निजी […]
आरपीएफ अधिकारी ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर कराया शांत
ओला की सेवा आसनसोल में बंद किये जाने का दाना निजी चालकों का
आसनसोल : आसनसोल स्टेशन के टैक्सी स्टैंड से यात्री लेने को लेकर ओला कैब के चालक और टैक्सी स्टैंड के निजी टैक्सी चालक के बीच शुक्रवार की सुबह जमकर विवाद हुआ. निजी टैक्सी चालक ने ओला कैब के चालक पर स्टैंड से यात्रियों को उठा ले जाने का आरोप लगाया. निजी टैक्सी चालक के ओला कैब के टैक्सी से चाबी निकाल लिये जाने पर दोनों चालकों के बीच विवाद औरबढ़ गया.
ओला चालक के चाबी वापस मांगे जाने पर विवाद धक्का-मुक्की में बदल गया. ओला कैब के चालक ने मामले की शिकायत आसनसोल स्टेशन के प्लेंटफॉर्म संख्या पांच स्थित आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी से की.
सूचना पाकर टैक्सी स्टैंड पहुंचे आरपीएफ वेस्ट पोस्ट के सेकेंड इंस्पेक्टर दीपंकर दे ने विवाद के निबटारे के उददेश्य से दोनों पक्षों के चालकों को समझाया और विवाद समाप्त करने का आग्रह करते हुए टैक्सी चालक से ओला कैब के चालक को टैक्सी की चाबी वापस दिलायी. श्री दे ने कहा कि टैक्सी स्टैंड रेलवे की जमीन पर है. यहां कोई भी वाहन चालक यात्री को ले जाने के लिए स्वतंत्र है. उन्होंने चालकों से आपस में मिल जूल कर अपना काम करने को कहा. स्थानीय टैक्सी चालक ने कहा कि ओला कैब का आसनसोल में काम बंद हो चुका है.
टैक्सी पर ओला कैब का कोई स्टिकर नहीं था और नहीं कहीं ओला कैब लिखा था. उन्होंने कहा कि स्टेशन के निकट टैक्सी स्टैंड प 40 टैक्सी हैं जो 40- 45 वर्षों से यात्रियों को यातायात परिसेवा दे रहे हैं. उन्होंने आसनसोल स्टेशन के टैक्सी स्टैंड से बाहरी गाडियों द्वारा यात्री ले जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ओला कैब के चालक स्टैँड परिसर से दूर से यात्रियों को ले जायें इसमें उन्हें कोई आपत्ती नहीं है. आसनसोल से ओला कैब का व्यवसाय बंद हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement