रानीगंज में नजरूल को विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि

रानीगंज : विश्व कवि काजी नजरुल इस्लाम की जयंती रानीगंज में शनिवार को मनायी गयी. प्रातः रानीगंज के सब पेयेछेर आसर के सदस्यों ने शिशु बागान मोड़ स्थित नजरुल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. रानीगंज माकपा की पश्चिम बंग गणतांत्रिक लेखक शिल्पी संघ ,रानीगंज शाखा ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. विधायक रुनु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2018 2:23 AM
रानीगंज : विश्व कवि काजी नजरुल इस्लाम की जयंती रानीगंज में शनिवार को मनायी गयी. प्रातः रानीगंज के सब पेयेछेर आसर के सदस्यों ने शिशु बागान मोड़ स्थित नजरुल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. रानीगंज माकपा की पश्चिम बंग गणतांत्रिक लेखक शिल्पी संघ ,रानीगंज शाखा ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
विधायक रुनु दत्त, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूप मिश्रा, संजय मंडल आदि उपस्थित थे. वार्ड पार्षद कंचन तिवारी, प्रकाश महतो, सुरेंद्र कहार आदि ने भी माल्यार्पण किया. सामाजिक संस्था सुरक्षा के सदस्यों ने भी शिशु बागान मोड स्थित नजरुल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी. इनमें आलोक बोस, जुतिका बनर्जी, बोरो चेयरमैन संगीता सारडा, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया आदि शामिल थे. सुश्री बनर्जी ने कहा कि बंगाल के सांस्कृतिक जगत में कवि नजरुल का विशेष महत्व है. बोरो चेयरमैन संगीता सारडा ने कहा कि मानवता के प्रति महान कवि काजी नजरुल का संदेश को आदर्श मानते हैं.

Next Article

Exit mobile version