14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहिया विद्यापीठ में होगी 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई

बराकर : बलतोड़िया स्थित लोहिया विद्यापीठ में 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की जायेगी. यह घोषणा विद्यालय कमेटी के अध्यक्ष डॉ मुरलीधर यादव ने की. वे विद्यापीठ के २२ वे स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. अध्यक्ष डॉ यादव ने कहा कि स्कूल की स्थापना वर्ष 1997 में हुयी. इसदौरान आयी […]

बराकर : बलतोड़िया स्थित लोहिया विद्यापीठ में 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की जायेगी. यह घोषणा विद्यालय कमेटी के अध्यक्ष डॉ मुरलीधर यादव ने की. वे विद्यापीठ के २२ वे स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. अध्यक्ष डॉ यादव ने कहा कि स्कूल की स्थापना वर्ष 1997 में हुयी.
इसदौरान आयी कई कठिनाइयों का सामना सहयोगी संस्थाओं एवं व्यक्तियों की मदद से की गयी. उन्होंने उनके प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल का अधिकारी रहते हुए भी उन्होंने अपनी इकलौती पुत्री की पढ़ाई इसी बिद्यालय से करायी.
समारोह को राजद नेता नंदबिहारी यादव तथा जेडीयू नेता सुभाष सिंह ने भी संबोधित किया तथा हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. . पत्रकार विकास कुमार शर्मा, रामजी यादव, जनार्दन तिवारी ,चंद्रिका यादव ,प्रदीप बर्मन आदि ने भी संबोधित किया. वरिष्ठ शिक्षाविद दूधनाथ सिंह, डॉ आरडी तिवारी एवं अधिवक्ता राजदेव भारती ने स्कूल परिसर में प्रस्तावित लोहिया सोशलिस्ट कॉलेज की घोषणा की. स्थानीय फाब्ला नेता रामधारी यादव ने कहा कि स्कूल ने सैकड़ो बच्चों की जिंदगी सुधारी है.
स्थानीय पार्षद खालिद खान ने कहा कि स्कूल के सामने की कच्ची सड़क को पक्की किया जा रहा है और आगामी दिनों में नगरनिगम के माध्यम से स्कूल परिसर में जल सुविधा भी शुरू हो जायेगी. बिद्यालय कमेटी के सचिव मुरली साव ने स्वागत किया. संचालन स्कूल अध्यापक प्रदीप वर्मा ने किया. समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें