विक्षिप्त नाबालिग से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
पानागढ़ : वीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार थाना के मालडीहा गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने अभियुक्त युवक नंदलाल दास को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर नाबालिक को विशेष अदालत में पेश किया गया. विचारक ने सोमवार को सिउड़ी पॉस्को अदालत में उसे पेश […]
पानागढ़ : वीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार थाना के मालडीहा गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने अभियुक्त युवक नंदलाल दास को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर नाबालिक को विशेष अदालत में पेश किया गया. विचारक ने सोमवार को सिउड़ी पॉस्को अदालत में उसे पेश करने का निर्देश दिया है.
घटना के संबंध में नाबालिग के परिजनों ने बताया कि पड़ोसी नंदलाल दास बच्ची को फुसलाकर अपने घर ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद उसके हाथ में 10 रूपये का नोट थमा दिया तथा किसी को नहीं बताने की धमकी दी. जब वह अपने घर पहुंची तो दादी को 10 रूपये का नोट दिखाया. दादी ने पूछताछ की तो उसने आपबीती उसे बता दी. घटना के बाद परिजनों ने तत्काल मोहम्मद बाजार थाने में अभियुक्त के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दायर किया.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को अभियुक्त को पॉस्को अदालत में पेश किया जायेगा. इसी दिन विचारक के समक्ष ही नाबालिग का गुप्त बयान भी दर्ज किया जायेगा. घटना को लेकर इलाके में उत्तेजना, तनाव है.