कुल्टी बोरो कार्यालय में चल रही हड़ताल समाप्त
आसनसोल : कुल्टी बोरो कार्यालय के उप सहायक अभियंता स्वपन घोष के साथ उपमेयर तब्बसुम आरा के दुर्व्यवहार के खिलाफ बोरो कार्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों तथा कर्मियों ने सोमवार को नगर निगम मुख्यालय में मेयर जितेंद्र तिवारी से मुलाकात की. उपमेयर के अभद्र व्यवहार की शिकायत की और ज्ञापन सौँप कर मामले में […]
आसनसोल : कुल्टी बोरो कार्यालय के उप सहायक अभियंता स्वपन घोष के साथ उपमेयर तब्बसुम आरा के दुर्व्यवहार के खिलाफ बोरो कार्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों तथा कर्मियों ने सोमवार को नगर निगम मुख्यालय में मेयर जितेंद्र तिवारी से मुलाकात की. उपमेयर के अभद्र व्यवहार की शिकायत की और ज्ञापन सौँप कर मामले में हस्तक्षेप की मांग की.
अधीक्षक अभियंता सुकमल मंडल, कुल्टी बोरो के सहायक अभियंता उज्जवल कुमार बनर्जी सहित कुल्टी बोरो कार्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के समस्त इंजीनियर, अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. मेयर श्री तिवारी के आश्वासन पर पिछले चार दिनों से चल रही हड़ताल उन्होंने स्थगित कर दी. मेयर श्री तिवारी ने इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शी रहे बोरो चेयरमैन संजय नोनिया से रिपोर्ट मांगी है.
एसएई श्री घोष ने मेयर से अपनी आत बीती सुनाते हुए कहा कि उपमेयर सुश्री आरा ने बोरो कार्यालय में खुले आम कर्मचारियों और वहां मौजूद नागरिकों के सामने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और गार्ड को उन्हें बोरो कार्यालय में प्रवेश न करने देने अन्यथा अंजाम भुगतने का निर्देश दिया. इससे उनके सम्मान को आघात पहुंचा है. उन्हें बेवजह ही प्रताड़ित किया गया. उन्होंने कहा कि घटना के वक्त बोरो चेयरमैन संजय नोनिया भी उपस्थित थे. मेयर श्री तिवारी ने निगम मुख्यालय से श्री नोनिया को फोन कर पूरे मामले की लिखित रिपोर्ट मंगलवार तक निगम मुख्यालय में उन्हें सौंपने का निर्देश दिया.
उन्होंने श्री घोष एवं इंजीनियरिंग विभाग की टीम से कुल्टी बोरो में इंजीनियरिंग विभाग के हडताल को समाप्त कर तुरंत कार्य आरंभ करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि घटना में कुल्टी के निर्दोष नागरिकों का कोई दोष नहीं है इसलिए इस विवाद के चलते नागरिक परिसेवा बंद होने से नागरिक प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने इंजीनियरों से उन पर भरोसा रखने और कुल्टी बोरो में बंद खत्म कर कार्य आरंभ करने को कहा. उन्होंने कहा कि निगम पदाधिकारी, अधिकारी तथा कर्मी एक ही परिवार के सदस्य हैं.
अस विवाद का निपटारा कर लिया जायेगा. उनके आग्रह पर सभी ने सोमवार से ही काम आरंभ करने की बात कही. सहायक अभियंता उज्जवल बनर्जी ने कहा कि किसी को इस तरह बेवजह सार्वजनिक अपमानित करना गलत है. सबको सम्मान के साथ जीने का हक है. मेयर के आश्वासन का स्वागत करते हैँ. ज्ञात हो कि गुरूवार को कुल्टी बोरो कार्यालय में उपमेयर सुश्री आरा एवं एसएई श्री घोष के बीच किसी मामले को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद से कुल्टी बोरो कार्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के इंजीनियरों ने दुर्व्यवहार के खिलाफ काम बंद कर दिया था.