पीएमईजीपी के 34 आवेदकों को मिली मंजूरी
आसनसोल : जिला उद्योग केंद्र ( डीआईसी) पश्चिम बर्दवान जिला की बैठक मंगलवार को जिलाशासक शशांक सेठी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में हुयी. इसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत 34 आवेदनकारियों के लोन से संबंधित फाइल को मंजूर कर बैंकों के पास भेज दिया गया. जिलाशासक श्री सेठी ने कहा कि इस […]
आसनसोल : जिला उद्योग केंद्र ( डीआईसी) पश्चिम बर्दवान जिला की बैठक मंगलवार को जिलाशासक शशांक सेठी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में हुयी. इसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत 34 आवेदनकारियों के लोन से संबंधित फाइल को मंजूर कर बैंकों के पास भेज दिया गया.
जिलाशासक श्री सेठी ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत जिले में जितने भी आवेदन जमा हुए थे, बैठक में जांच के उपरांत सभी फाइलों को मंजूर कर लोन आवंटन के लिए बैंकों के लिए भेज दिया गया. बैठक में डीआईसी के महाप्रबंधक सह जिला के उपनिदेशक एनडी सरकार व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
उन्होंने बताया कि पीएमडीजीपी में इलाके के बेकार युवा किसी प्रकार की कोई निर्माण इकाई (कोई भी कारखाना) लगाने पर 25 लाख रुपया और परिसेवा संबंधित व्यवसाय के लिए 10 लाख रुपया बैंक से लोन मिलने का प्रावधान है. इस लोन की राशि पर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 35 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों के लिए 25 प्रतिशत तक सरकार सब्सिडी देती है.
इस लोन को प्राप्त करने के लिए 34 युवकों ने आवेदन किया था. बैठक में सभी आवेदनों की जांच के बाद लोन आवंटन के लिए बैंकों को भेज दिया गया. यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन में होती है. बैंक आवेदन की स्कूटनी के बाद आवेदनकारी से बात करने के उपरांत लोन आवंटित करेगा. बैठक में विभागीय कार्यों पर भी चर्चा हुयी.