18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रमिकों के तबादले के खिलाफ अधिकारियों का घेराव

आसनसोल : इसीएल के श्रीपुर एरिया अंतर्गत उषाग्राम स्थित न्यू घूसिक कोलियरी एवं मुसलिया कोलियरी के 183 श्रमिकों को भानोडा वेस्ट ब्लॉक में तबादले के प्रबंधन के नोटिस के प्रतिवाद में विभिन्न श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों ने काली पहाडी कोलियरी में एजेंट उमेश कुमार यादव और पीएम कल्याण रॉय का घेराव किया. अधिकारियों का घेराव […]

आसनसोल : इसीएल के श्रीपुर एरिया अंतर्गत उषाग्राम स्थित न्यू घूसिक कोलियरी एवं मुसलिया कोलियरी के 183 श्रमिकों को भानोडा वेस्ट ब्लॉक में तबादले के प्रबंधन के नोटिस के प्रतिवाद में विभिन्न श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों ने काली पहाडी कोलियरी में एजेंट उमेश कुमार यादव और पीएम कल्याण रॉय का घेराव किया.
अधिकारियों का घेराव सुबह 11 बजे से आरंभ होकर देर संध्या तक चलता रहा. घेराव में शामिल यूनियन प्रतिनिधयों ने तबादले के नोटिस को वापस लेने की मांग की. बुधवार को न्यू घूसिक कोलियरी में श्रीपुर एरिया के महाप्रबंधक जोगेंद्र नाथ विश्वाल द्वारा 183 श्रमिकों के तबादले के नोटिस चिपकाये जाने की सूचना से श्रमिकों एवं श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों में आक्रोश था.
अधिकारियों के घेराव में शामिल आइएनटीटीयूसी के साधन रॉय, अमल दां, संजय राम, सुनिल कानू, तृणमूल नेता बादल मिश्रा, बीएमएस के शंभुनाथ गुप्ता ने नोटिस की सूचना पाकर न्यू घूसिक कोलियरी प्रांगण में प्रबंधन के विरूद्ध जम कर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. तृणमूल के श्री मिश्रा ने कहा महाप्रबंधक ने 183 श्रमिकों के नामों की सूची बनाकर नोटिस बोर्ड पर चिपकाया है. उन्होंने तबादले का विरोध करते हुए कहा कि न्यू घूसिक कोलियरी के निकट इसीएल के कई आवास, कार्यालय हैं.
सभी श्रमिकों एवं मजदूरों का तबादला कर दिये जाने से इन आवासों की मरम्मत, रख रखाव, पेय जल आपूर्ति, विधुत एवं सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का जिम्मा कौन लेगा? सुरक्षा कर्मी न होने से कोलियरी एवं इसीएल के आवासों की सुरक्षा कौन करेगा? बीएमएस के एसएन गुप्ता ने तबादले को अवैध बताते हुए कहा नियमत: प्रबंधन एवं श्रम संगठन प्रतिनिधि आपस में बैठक कर तबादले का निर्णय लेते हैं.परंतु यहां ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं की गयी है. उन्होंने तबादले के नोटिस को रदद करने की मांग की. श्री गुप्ता ने कहा कोलियरी में 183 मिलीयन टन कोयला मौजूद होने के बावजूद कोलियरी को बंद करने नहीं दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें