// // बिजली उत्पादन कंपनी स्थापित करेगी सीआइएल ओडिसा - Prabhat Khabar
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली उत्पादन कंपनी स्थापित करेगी सीआइएल ओडिसा

आसनसोल : इतने दिनों तक बिजली कंपनियों को बिजली उत्पादन करने के लिए कोयले की आपूर्त्ति करनेवाली कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) ने अब खुद ही बिजली उत्पादन के क्षेत्रमें उतरने का फैसला किया है. कंपनी के चेयरमैन अनिल कुमार झा ने कहा कि कंपनी ने पहली बार कोयला उत्पादन के बाहर जाकर नये क्षेत्र में […]

आसनसोल : इतने दिनों तक बिजली कंपनियों को बिजली उत्पादन करने के लिए कोयले की आपूर्त्ति करनेवाली कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) ने अब खुद ही बिजली उत्पादन के क्षेत्रमें उतरने का फैसला किया है. कंपनी के चेयरमैन अनिल कुमार झा ने कहा कि कंपनी ने पहली बार कोयला उत्पादन के बाहर जाकर नये क्षेत्र में कदम रखने का निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादन करने की तकनीकी दक्षता कंपनी के पास नहीं है. यही कारण है कि इस क्षेत्र में दक्ष तथा स्थापित नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के साथ संयुक्त उपक्रम स्थापित करने का निर्णय लिया है. इस नयी कंपनी में कोल इंडिया की हिस्सेदारी 51 फीसदी तथा एनटीपीसी की हिस्सेदारी 49 फीसदी होगी. इसमें13 हजार करोड़ रूपये का निवेश होगा तथा सीआइएल व एनटीपीसी संयुक्त रूप से इस राशि की उपलब्धता करेंगी.
इस थर्मल की उत्पादन क्षमता 1600 मेगावाट होगी. दो चरणों में इसका निर्माण कार्य पूरा होगी. पहले चरण में आठ सौ मेगावाट क्षमता की यूनिट लगायी जायेगी. कंपनी ने थर्मल स्थापित करने के लिए उड़ीसी के सुंदरगढ़ जिले में जमीन की खरीदारी की है. इस थर्मल के लिए कोयले का सप्लाइ इसके लिए आवंटित कोल ब्लॉक के कैप्टिव खदान से होगी.
पहले देश में कोयले की वाणिज्यिक खनन करने का अधिकार सिर्फ कोल इंडिया व उसकी सहायक कंपनियों के पास था. लेकिन भाजपा नीत एनडीए सरकार ने निजी कंपनियों को भी वाणिज्यिक उत्पादन करने का अधिकार दे दिया है. स्वाभाविक तौर पर सीआइएल की प्रतिस्पर्धा बढ़ जायेगी. इसी दिशा में कंपनी ने बिजली उत्पादन के क्षेत्र में प्रवेश करने का निर्णय लिया है.
पेट्रोल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन, सभा
आसनसोल. देश में पेट्रोलियम पदार्थो के कीमतो में बढोत्तरी के विरोध में आसनसोल उत्तर विधान सभा क्षेत्र तृणमूल ने गिरजा मोड से प्रतिवाद रैली निकाली. जिसमें श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक, एमएमआईसी (क्रीडा व संस्कृति) अभिजीत घटक, एमएमआईसी (अल्पसंख्यक उन्नयन) श्याम सोरेन, बोरो चेयरमैन अनिमेश दास, पार्षद देवाशीष बनर्जी, पार्षद स्वपन बनर्जी, पार्षद गुरूदास चटर्जी, गौतम तिवारी आदि उपस्थित थे. रैली गिरजा मोड से निकलकर हॉटन पहुंचकर समाप्त हो गयी.
रैली में बाईक को अर्थी पर सजाया गया था. पेट्रोल के दामो बढने से बाईक की मौत का मातम मनाया गया. हॉटन रोड में सिटी बस स्टैंड के समक्ष एक सभा हुयी. जिसमें वक्ताओ ने केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियो की आलोचना की. श्रम सह विधि मंत्री श्री घटक ने कहा कि केन्द्र ने दूरनीतियो के कारण दैनिक उपयोग की चीजो का दाम बढ रहा है.
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो करोड युवाओ को हर साल रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन करोडो युवा बेरोजगार घुम रहे है. बैंको में एक करोड रूपया रखने पर चार फीसदी सूद लगता है. एक करोड से नीचे की धन राशि पर 3. फीसदी देना पडता है. देश की गरीबो का शोषण किया जा रहा है. बैंक के हजारो करोड रूपये नीरव मोदी, विजय माल्या हजम कर गये. गरीब जनता त्राहि- त्राहि कर रही है. सरकार पंजीपति वर्ग को हर प्रकार से लाभाविंत करने में लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें