profilePicture

सड़क हादसों में बाइक सवार 6 युवकों की मौत

बांकुड़ा / आद्रा : पुरुलिया तथा बांकुड़ा जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह युवकों की मौत हो गयी. सभी नृतक दो बाइकों पर सवार थे. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया. बांकुड़ा जिले के गंगाजल घाटी थाना अंतर्गत एनएच 60 पर अमर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 3:38 AM
बांकुड़ा / आद्रा : पुरुलिया तथा बांकुड़ा जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह युवकों की मौत हो गयी. सभी नृतक दो बाइकों पर सवार थे. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया.
बांकुड़ा जिले के गंगाजल घाटी थाना अंतर्गत एनएच 60 पर अमर कानन के निकट ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतकों में विश्वनाथ मुखर्जी ,परमेश्वर गोस्वामी तथा विश्वजीत चट्टोपाध्याय शामिल हैं. उनकी उम्र 25 से 28 वर्ष के बीच है. वे गंगाजल घाटी थाना अंतर्गत कापिस्टा ग्राम के निवासी थे.
गंगाजल घाटी के गोबिंदधाम ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा है. उसे देखने तीनों युवक बाइक से गोविंदधाम गये थे. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वे घर लौट रहे थे. इसी क्रम में तड़के ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी.
पुलिस ने शवों का अंत्यपरीक्षण बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया.
पुरुलिया जिले के बागमुंडी थाना अंतर्गत कुदलूंग गांव के समक्ष मोटरसाइकिल और ट्रक में टक्कर हुयी. बाइक पर सवार होकर तीन युवक बुधवार की रात रांची से अपने घर बागमंडी थाना के सिलिंडा गांव लौट रहे थे.
कुदलूंग गांव के समक्ष नियंत्रण खो कर मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई और इस घटना में तीन सवारों की मौत मौके पर ही हो गई. इनमें बावड़ी लाल हेंब्रम (25), रामदास सोरेन (28) तथा धन सिंह सोरेन (25) शआमिल हैं. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम पुरुलिया सदर अस्पताल में कराया. इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

Next Article

Exit mobile version