उखड़ा गुरूद्वारा में गुरुमत समर कैंप का समापन

अंडाल : उखड़ा बाजार के निकट स्थित उखडा गुरुद्वारा में चल रहे पांच दिवसीय गुरुमत समर कैंप का समापन शनिवार को हुआ. कैंप में उखड़ा एवं आसपास के क्षेत्र से कुल 40 बच्चों ने भाग लिया. इसमें गुरुवाणी, सिख इतिहास, सिख मर्यादा एवं नैतिक शिक्षा का ज्ञान दिया गया. धर्म प्रचारक कमेटी श्री मणि गुरुद्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2018 1:14 AM
अंडाल : उखड़ा बाजार के निकट स्थित उखडा गुरुद्वारा में चल रहे पांच दिवसीय गुरुमत समर कैंप का समापन शनिवार को हुआ. कैंप में उखड़ा एवं आसपास के क्षेत्र से कुल 40 बच्चों ने भाग लिया. इसमें गुरुवाणी, सिख इतिहास, सिख मर्यादा एवं नैतिक शिक्षा का ज्ञान दिया गया.
धर्म प्रचारक कमेटी श्री मणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (अमृतसर) से लवप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, परगट सिंह ने बच्चों को ज्ञान दिया. आयोजन श्री मनी गुरुद्वारा कमेटी (अमृतसर) एवं गुरु गोविंद सिंह स्टडी शाखा पश्चिम बंगाल द्वारा किया गया था. कैंप में उपस्थित गुरुओं द्वारा बच्चों को एक साथ मिलकर रहना गुरु गोविंद सिंह के अलावा जितने भी गुरु हैं उनके मार्गदर्शन पर चलना एवं समाज में भाईचारा को बनाये रखने आदि पर विशेष ज्ञान दिया गया.
उखड़ा गुरुद्वारा कमेटी प्रबंधक प्रधान सरदार जसवंत सिंह तथा सचिव करनैल सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम गुरुद्वारा में हर वर्ष किया जाता है. जिसमें बच्चों को ज्ञान दिया जाता है एवं सामाजिक शिक्षा प्रदान की जाती है ताकि बच्चे समाज में गुरु के मार्ग पर चलकर एक अच्छे समाज का निर्माण करें और समाज में भाईचारा फैलाये. स्त्री सत्संग कमेटी की सदस्य भी शामिल थी एवं इस समापन समारोह मैं गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्कल के सदस्य सरदार गुरविंदर सिंह सरदार तरसेम सिंह, दलजीत कौर, सरदार स्वर्ण सिंह एवं जरनैल सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version