हाईटेंशन तार के संपर्क में आकर झुलसे दो राजमिस्त्री , मकान मालिक को लिया पुलिस ने हिरासत में लिया
दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम के 25 नम्बर वार्ड स्थित महालक्ष्मी पार्क इलाके में नव निर्मित मकान की ढलाई कार्य के दौरान बिजली की चपेट में आने से दो मिस्त्री कमल शेख और नकुल घोष गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गंभीर हालत में उन्हें दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कमाल शेख […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम के 25 नम्बर वार्ड स्थित महालक्ष्मी पार्क इलाके में नव निर्मित मकान की ढलाई कार्य के दौरान बिजली की चपेट में आने से दो मिस्त्री कमल शेख और नकुल घोष गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गंभीर हालत में उन्हें दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कमाल शेख की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इस घटना के कारण इलाके की एक दवा दुकान में आग लग गई. इलाके के कई मकानों के बिजली यंत्र खराब हो गये. पुलिस ने मामले में मकान मालिक रवि ठाकुर को हिरासत में ले लिया है. घटना को लेकर इलाके में उतेजना का माहौल है.
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकरी के अनुसार इलाके में नवनिर्मित घर की छत की ढलाई का कार्य शनिवार को हो रहा था. सुबह से ही मिस्त्री काम पर लगे थे. इसी दौरान लोहे का एक रड मकान के ऊपर से गुजर रहे हाईपावर तार के संपर्क में आ गया. इससे मौके पर कार्य कर रहे राजमिस्त्री कमाल शेख चपेट में आ गये. बिजली की चपेट में आने के कारण उसका शरीर झुलस गया. बचाव में आये नकुल घोष भी इस घटना में जख्मी हो गये.
आनन्- फानन में दोनों को महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर रॉड के हाईपॉवर तार के सम्पर्क में आने से इलाके में स्थित कई घरो के बिजली के समान खराब हो गए. पास ही एक दवा की दुकान में भी आग लग गई. आग लगने की खबर लोगों ने दमकल विभाग को दी. दमकल के मौके पर पहुंचने के पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया. इस घटना में दुकान के कई समान जलकर नष्ट हो गये. घटना को लेकर इलाके के लोगो में रोष व्याप्त है.लोगों का कहना है कि किस प्रकार हाईपॉवर तार के ठीक नीचे मकान निर्माण का कार्य किया जा रहा है.