शॉट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
बर्नपुर : स्व. राणा बनर्जी की स्मृति में आईडियल क्लब (रामबांध) ने यंग मेंस ग्राउंड में शॉट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया. स्थानीय पार्षद सोना गुप्ता, अशीष मुखर्जी, समाजसेवी प्रवीर धर, उत्पल सेन, राजीव चौधरी, विकी रजक, अजय चौरसिया आदि उपस्थित थे. टूनामेंट में 32 टीमों ने हिस्सा लिया था. जिसमें फाइनल मुकाबला आईडियल […]
बर्नपुर : स्व. राणा बनर्जी की स्मृति में आईडियल क्लब (रामबांध) ने यंग मेंस ग्राउंड में शॉट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया. स्थानीय पार्षद सोना गुप्ता, अशीष मुखर्जी, समाजसेवी प्रवीर धर, उत्पल सेन, राजीव चौधरी, विकी रजक, अजय चौरसिया आदि उपस्थित थे.
टूनामेंट में 32 टीमों ने हिस्सा लिया था. जिसमें फाइनल मुकाबला आईडियल क्लब तथा लगान के बीच हुआ. लगान की टीम ने पहले बैंटिंग करते हुये चार विकेट खोकर 45 रन बनाये. आईडियल क्लब की टीम 22 रन पर ऑल आउट हो गयी. लगान की टीम चैपियन बनी. विजेता तथा उपविजेता की टीम को ट्रोफी देकर सम्मानित किया गया.