भाजपा ने निकाला मोमबत्ती जुलूस
आसनसोल : पुरूलिया में भाजपा कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या और राज्य भर में तृणमूल के आतंक के विरोध में भाजपा जिला कार्यकर्ताओं ने गुजराती भवन से मुर्गासोल तक मोमबत्ती रैली निकाली. जिलाध्यक्ष लखन घरूई, निर्मल कर्मकार, प्रशांत चक्रवर्ती, मंडल अध्यक्ष मदन मोहन चौबे, बापी साहा, राजेश तिवारी, टींकू वर्मा, उपासना उपाध्याय, घनश्याम राम, आदि उपस्थित […]
आसनसोल : पुरूलिया में भाजपा कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या और राज्य भर में तृणमूल के आतंक के विरोध में भाजपा जिला कार्यकर्ताओं ने गुजराती भवन से मुर्गासोल तक मोमबत्ती रैली निकाली.
जिलाध्यक्ष लखन घरूई, निर्मल कर्मकार, प्रशांत चक्रवर्ती, मंडल अध्यक्ष मदन मोहन चौबे, बापी साहा, राजेश तिवारी, टींकू वर्मा, उपासना उपाध्याय, घनश्याम राम, आदि उपस्थित थे. जिलाध्यक्ष श्री गुरूई ने बताया कि पिछले 72 घंटों में पुरूलिया में दो भाजपा कार्यकर्ताओं त्रिलोचन महतो और दुलाल कुमार की शासक दल के कार्यकर्ताओं ने निर्ममता से हत्या कर दी.
हत्या के बाद इलाके में आतंक का माहौल बनाने के लिए शव को उंचाई में टांग दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुरूलिया में पंचायत चुनावों में भाजपा के बढ़ते जनाधार से तृणमूल बुरी तरह बौखला गयी है. बदलाव का नारा देकर सत्ता में आने वाली तृणमूल अब हिंसा और खून खराबे पर उतर आयी है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हत्या की राजनीति नहीं चलती है. राज्य में कानून व्यवस्था खत्म हो गयी है.