29 मार्च के बाद रिटायर होने पर मिलेंगे 20 लाख
सांकतोड़िया : केंद्र सरकार की तरह 29 मार्च, 2018 के बाद सेवानिवृत्त हुए कोयला कर्मियों को 20 लाख रूपये की ग्रेच्युटी राशि प्रदान की जायेगी. कोल इंडिया प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर सभी कंपनियों को राशि भुगतान करने को कहा है. कोल इंडिया के कार्मिक महाप्रबंधक पीवीकेआरएम राव ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि […]
सांकतोड़िया : केंद्र सरकार की तरह 29 मार्च, 2018 के बाद सेवानिवृत्त हुए कोयला कर्मियों को 20 लाख रूपये की ग्रेच्युटी राशि प्रदान की जायेगी. कोल इंडिया प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर सभी कंपनियों को राशि भुगतान करने को कहा है. कोल इंडिया के कार्मिक महाप्रबंधक पीवीकेआरएम राव ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि पेमेंट ऑफ ग्रेच्युटी एक्ट में इसके लिए जरूरी संशोधन किया जा चुका है.
भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम मंत्रालय के अवर सचिव ने भी इसकी सूचना जारी कर दी है. ईसीएल समेत सीआइएल की सभी अनुषांगिक कंपनियों के कार्मिक निदेशकों मुख्यालय का पत्र मिल चुका है. कोलकर्मियों को दस लाख ग्रेच्युटी देने का प्रावधान है, हालांकि गणना के उपरांत कई कर्मियों की ग्रेच्युटी राशि 20 से 25 लाख रुपये भी निर्धारित हुई, पर नियम के मुताबिक 10 लाख रुपये से ज्यादा राशि नहीं मिल सकी.
इससे मजदूरों को मायूसी झेलनी पड़ी. सीआइएल से जारी आदेश के मुताबिक इस वर्ष 29 मार्च के बाद ही सेवानिवृत हुए कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा, यानि इस तिथि के पहले सेवानिवृत हुए कर्मियों को इसका फायदा नहीं मिलेगा. श्रमिक संघ प्रतिनिधियों की मांग थी कि जनवरी 2016 से इसे लागू किया जाये. वर्ष 2016 एवं 2017 में सेवानिवृत्त होने वाले कामगारों की संख्या काफी अधिक थी. इससे ग्रेच्यूटी के रुप में करोड़ों रुपये का भुगतान करना पड़ता, इसलिए केंद्र सरकार ने जिस दिन सर्कुलर जारी किया, उसी तिथि से ग्रेच्युटी भुगतान करने का आदेश दिया. इससे पिछले दो वर्ष में सेवानिवृत्त हुए कर्मी बढ़ी हुई ग्रेच्यूटी की राशि से वंचित हो गये.