22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसों में चार की मौत

बर्दवान/ पानागढ़ : पूर्व बर्दवान तथा वीरभूम में अलग-अलग सड़क हादसों में बुजुर्ग समेत चार लोगों की मौत मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. रविवार सुबह गलसी में राष्ट्रीय राजपथ पर टैंकर, ट्रेलर की टक्कर में टैंकर चालक मुहम्मद मुस्तफी (40) की मौत […]

बर्दवान/ पानागढ़ : पूर्व बर्दवान तथा वीरभूम में अलग-अलग सड़क हादसों में बुजुर्ग समेत चार लोगों की मौत मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. रविवार सुबह गलसी में राष्ट्रीय राजपथ पर टैंकर, ट्रेलर की टक्कर में टैंकर चालक मुहम्मद मुस्तफी (40) की मौत हो गई.
वह कोलकाता से खाली टैंकर लेकर दुर्गापुर के राजबांध आ रहा था. गलसी थाना अंतर्गत बड़मुड़िया के नजदीक राष्ट्रीय राजपथ पर ट्रेलर के साथ टक्कर हो गयी. मुस्ताफि और खलासी को गंभीर चोटें आईं. ट्रेलर चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गलसी थाना पुलिस ने तीनों को बरामद कर इलाज के लिये बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया. वहां टैंकर चालक मुस्तफी की मौत हो गयी. इससे पहले शनिवार रात खंडघोष में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवाओ की मौत हो गई.
खंडघोष थाना अंतर्गत पलेमपुर में चारपहिया वाहन के धक्के से पिंटू घोष (26) की मौत हो गयी. वह स्थानीय पलेमपुर गांव का निवासी था. पुलिस के मुताविक पिंटू रायना के जमना गांव में रक्षाकाली पूजा में शामिल होने गया था. रात में पैदल घर लौट रहा था. बादशाह रोड में वाहन ने उसे धक्का मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने उसे बरामद कर बर्दवान मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती किया. देर रात उसकी मौत हो गई. एक अन्य घटना खंडघोष के खालेरपुल में हुयी.
मोटरसाइकिल से बर्दवान लौटते सड़क हादसे में पिंटू मंडल(22) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वह खंडघोष के सगडाई में एक राइस मिल में काम करता था. काम के बाद घर लौटते वक्त बर्दवान आरामबाग रोड पर हादसे का शिकार हो गया. पुलिस ने युवक को बरामद कर बर्दवान मेडिकल कालेज अस्पताल मे भर्ती किया. कार्यरत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत युवक दिवानदिघी थाना अंतर्गत पलाशी बड़ाबागान इलाके का निवासी था.
उधर, वीरभूम जिले के साईथियां थाना अंतर्गत महिषाडीह ग्राम के पास एक वृद्ध महिला को ट्रैक्टर ने कुचल दिया. मौका-ए-वारदात पर ही महिला की मौत हो गई. मृतका का नाम पुलिस ने कामरूशा विवि (75) बताया है. घटना के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. घटना को लेकर इलाके में उत्तेजना है. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिस्थिति को नियंत्रित कर आवागमन सुचारू किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें