हजयात्रियों के सेवकों को थमाया नकली वीजा, भेजने के नाम पर प्रति युवक 30 हजार रुपये की वसूली

आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत मैदागोल मोड स्थित तान्या प्लेसमेंट (टूर एंड ट्रेबल) के निजी कार्यालय के समक्ष रविवार को दर्जनों युवको ने धोखाधड़ी का आरोप लगा कर विरोध प्रदर्शन किया. आसनसोल दक्षिण थाना में शिकायत की गयी. पुलिस ने मामले की जांच की. कंपनी के एजेंट इलियास अहमद से फोन पर संपर्क करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 12:47 AM
आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत मैदागोल मोड स्थित तान्या प्लेसमेंट (टूर एंड ट्रेबल) के निजी कार्यालय के समक्ष रविवार को दर्जनों युवको ने धोखाधड़ी का आरोप लगा कर विरोध प्रदर्शन किया. आसनसोल दक्षिण थाना में शिकायत की गयी. पुलिस ने मामले की जांच की. कंपनी के एजेंट इलियास अहमद से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की.
लेकिन संपर्क नहीं हो सका. पुलिस ने युवको की शिकायत पर कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है. सनद रहे कि तान्या प्लेसमेंट टूर एंड ट्रेवल कंपनी के एजेंट इलियास पटना का निवासी था. कुछ नवयुवको ने हज यात्रियों की सेवा के सउदी अरब जाने की योजना बनायी. जिसमें बीजा तथा पासपोर्ट की व्यवस्था तान्या कंपनी के एजेंट इलियास को दी गयी थी. इलियास ने युवको ने पार्सपोर्ट तथा बीजा बनाने के एवज में प्रति युवक 25 हजार से 30 हजार रूपये की वसूली की.
उनसे पहले मेडिकल रिपोर्ट बनाने के लिये 15 सौ रूपये लिया गया था. जिसके बदले में कंपनी ने उनको बीजा का नकल बनाकर दिया. जब युवकों ने वीजे को नेट के माध्यम से चेक करना शुरू किया तो पकड में आया कि बीजा नकली है. उनके साथ ठगी हुयी है. जब इस मामले को लेकर कार्यालय पर पहुंचे तो कार्यालय पर ताला जडा था. जिसके बाद युवको ने पुलिस की सहायता लेने का निर्णय लिया. रविवार को आसनसोल दक्षिण थाना में शिकायत की गयी. पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version