रक्तदान शिविरों में सौ से अधिक यूनिट रक्त संग्रह
आसनसोल : बर्नपुर आसनसोल टेलर्स ऑनर्स वेलफेयर सोसाईटी ने जीवन सुरक्षा के सहयोग से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक, एडीडीए चेयरमैन तानस बनर्जी, एमएमआईसी (क्रीडा व संस्कृति) अभिजीत घटक, पार्षद गुरूदास चटर्जी, पार्षद कल्याण दासगुप्ता, पार्षद स्वपन बनर्जी, पार्षद देवाशीष बनर्जी, डॉ अनुपम दे, […]
आसनसोल : बर्नपुर आसनसोल टेलर्स ऑनर्स वेलफेयर सोसाईटी ने जीवन सुरक्षा के सहयोग से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक, एडीडीए चेयरमैन तानस बनर्जी, एमएमआईसी (क्रीडा व संस्कृति) अभिजीत घटक, पार्षद गुरूदास चटर्जी, पार्षद कल्याण दासगुप्ता, पार्षद स्वपन बनर्जी, पार्षद देवाशीष बनर्जी, डॉ अनुपम दे, पवन गुटगुटिया, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर, डॉ संजीव चटर्जी, राजू अग्रवाल, असीम सरकार, इंद्रानी सरकार, असीम माजी, टेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर मोदक, सचिव सुप्रियो दे, राकेश यादव, संदीप शुक्ला, ब्रिजू यादव, आलोक शुक्ला, बबलू सिंह, सुदीप राय, सुप्रिय राय, विवेक शुक्ला आदि उपस्थित थे. इस शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. जिसे आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा कराया गया.
इस्माईल स्थित हिंदू मिलन मंदिर में रविवार को समाज साथी ने रक्तदान, यूरिक एसिड परीक्षण तथा बॉडी मास इंडेक्स शिविर का आयोजन किया. जिसमें पुलक चक्रवर्ती, मनीमय सामंत, सत्यजीत कुंडू, अरूण मंडल, बेनु सेन गुप्ता आदि उपस्थित थे. इस शिविर में 14 यूनिट संग्रह किया गया. जिसे आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा कराया गया. लुपिक फॉर्मासुटिकल कंपनी के सहयोग से 38 लोगो की यूरिक एसिड परीक्षण तथा 12 लोगो बॉडी मैसिव इंडेक्स में बॉडी फैट, कलेस्ट्रोल मास, डिसक्यूलर फैट, वेट लॉस, बॉडी एज आदि की जांच की गयी.
वार्ड संख्या 86 की तृणमूल पार्षद मानस दास के सहयोग के गांधी प्रतिमा स्थित मैदान में बाबा लोकनाथ की पूजा अर्चना की गयी. साथ ही रक्तदान शिविर, नेत्र जांच, स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया. श्रम सह विधि व न्याय मंत्री श्री घटक, मेयर जितेन्द्र तिवारी, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, एमएमआईसी (क्रीडा व संस्कृति) अभिजीत घटक, पार्षद गुरूदास चटर्जी, पार्षद ओमियो दां, पार्षद मानस दास आदि उपस्थित थे. इस शिविर में 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. जिसे आसनसोल जिला अस्पताल में जमा कराया गया. शिविर में 150 रोगियो का नेत्र जांच की गयी.