22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुलाल ने की आत्महत्या – पोस्टमार्टम के बाद पुलिस अधीक्षक ने किया दावा-

आद्रा : पुरुलिया जिले के बलरामपुर थाना इलाके में भाजपा के दो कार्यकर्ताओं की हत्या का प्रतिवाद तथा इन घटनाओं की जांच सीबीआइ से कराने की मांग के समर्थन में पुरुलिया जिला भाजपा ने रविवार को 12 घंटे का बंद बुलाया. बंद पूरी तरह से असरदार रहा. जिले के ज्यादातर इलाकों में व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद […]

आद्रा : पुरुलिया जिले के बलरामपुर थाना इलाके में भाजपा के दो कार्यकर्ताओं की हत्या का प्रतिवाद तथा इन घटनाओं की जांच सीबीआइ से कराने की मांग के समर्थन में पुरुलिया जिला भाजपा ने रविवार को 12 घंटे का बंद बुलाया. बंद पूरी तरह से असरदार रहा. जिले के ज्यादातर इलाकों में व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. निजी बस परिसेवा बंद रही. पूरे जिले में पुलिस तथा प्रशासन के स्तर से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी.
बंद के दौरान कहीं भी हिंसा होने की सूचना नहीं है. पुलिस अधीक्षक आकाश मघारिया ने मेडिकल बोर्ड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से दावा किया कि दुलाल कुमार ने आत्महत्या की है. उन्होंने बंद को पूरी तरह शांतिपूर्ण बताया.
पूरे जिले में सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं तथा सर्मथकों ने जुलूस तथा बाइक रैलियां निकाली. बलरामपुर शहर में बंद का सबसे अधिक असर रहा. भाजपा ने इस बंद को पूरी तरह से सफल बताया. जबकि तृणमूल ने बंद को पूरी तरह से विफल बताया. तृणमूल नेताओं ने कहा कि जिला के ज्यादातर इलाकों में बंद पूरी तरह से बेअसर रहा. बाजार एवं दुकान खुली रही.
मालूम हो कि तीन दिन पहले बलरामपुर थाना के शिवपुर गांव के निवासी त्रिलोचन महतो का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया था. शनिवार की सुबह दुलाल कुमार का शव बिजली के टावर से लटकता हुआ पाया गया था. इन घटनाओं के बाद भी किसी की गिरफ्तारी न होने से राजनीतिक सरगर्मी तेज होने लगी है. भाजपा ने इन दोनों मौतों को हत्या करार दिया है. इसके पीछे तृणमूल का हाथ होने का दावा किया है.
भाजपा नेताओं ने मृतकों के परिजनों से की मुलाकात, दी सांत्वना
शनिवार की देर शाम भाजपा नेता मुकुल राय मृतकों के परिजनों से मिले तथा उन्हें हर तरह की सहायता देने का आश्वासन भी दिया. रविवार की सुबह बंद के दौरान की भाजपा नेता सायंतन घोष तथा लॉकेट चटर्जी दोनों मृतक के परिजनों से मिले तथा उन्हें कानूनी सहायता से लेकर हर प्रकार की सहायता देने का आश्वासन दिया.
जिला पुलिस अधीक्षक जय विश्वास को अचानक हटा दिया गया उनके स्थान पर नये पुलिस अधीक्षक के रूप में आकाश मघारिया को नियुक्त किया गया. नये पुलिस अधीक्षक ने शनिवार ही अपना कार्यभार संभाल लिया. रविवार की सुबह उन्होंने बताया कि बलरामपुर के ढाबा गांव में बिजली के टावर से लटकता हुआ दुलाल कुमार का शव पाया गया था.
शनिवार की शाम ही पांच डॉक्टरों ने उसका पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसे आत्महत्या करार दिया गया है. पुलिस ने इसे अस्वाभाविक मौत की मामला बताते हुए छानबीन आरंभ कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें