प्रदूषण नियंत्रण पर हुई चित्रांकन प्रतियोगिता
सीतारामपुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर ईसीएल मुख्यालय द्वारा प्लास्टिक व्यवहार पर रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान सहित धेमोमेन स्थित माइंस रेस्क्यू स्टेशन में बच्चों के बीच पर्यावरण प्रदुषण पर ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे माइंस रेस्क्यू की महिलाओं ने भी भाग लिया. ईसीएल पर्यावरण विभाग के महाप्रबंधक बैजनाथ प्रसाद ने बताया […]
सीतारामपुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर ईसीएल मुख्यालय द्वारा प्लास्टिक व्यवहार पर रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान सहित धेमोमेन स्थित माइंस रेस्क्यू स्टेशन में बच्चों के बीच पर्यावरण प्रदुषण पर ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे माइंस रेस्क्यू की महिलाओं ने भी भाग लिया.
ईसीएल पर्यावरण विभाग के महाप्रबंधक बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि पूरा विश्व प्लास्टिक के फैलने वाले प्रदूषण की चपेट में है और इंसान समेत पेड़-पौधे, जीव-जंतु भी इसके दुष्परिणाम से अछूते नहीं है. उन्होंने बताया कि इस बार विश्व स्तर पर पर्यावरण दिवस को काफी उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है, जिसकी अगुवाई भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे है और उनके निर्देशानुसार ही अपने अपने क्षेत्रो में काफी गंभीरता से प्लास्टिक प्रतिबन्ध पर जागरूकता फ़ैलाने का कार्यक्रम चल रहा है.
ईसीएल का बड़ा भाग झारखण्ड राज्य में भी है, इसी लिए इस बार रांची के खेलगांव में पर्यावरण को लेकर पांच दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसके मुख्यमंत्री रघुवर दास उपस्थित रहेगे. धेमोंमेंन स्थित ईसीएल की माइंस रेस्क्यू में बच्चों को लेकर प्लास्टिक का पर्यावरण पर दुष्प्रभाव को लेकर ड्रॉइंग प्रतियोगिता की गई, जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने काफी सुंदर कलाकृति बनाई. अच्छी कलाकृति बनाने वाले बच्चों को माइंस रेस्क्यू के अधीक्षक अपूर्व विश्वास ने पुरस्कृत किया. पर्यावरण विभाग के उपमहाप्रबन्धक एसके सिन्हा, माइंस रेस्क्यू की समिता ठाकुर, लक्ष्मी घोष, डॉ.इरा हलदर इत्यादि उपस्थित थी.