जहरीली शराब पीने से मौत
दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात नगर के नागार्जुन बस्ती इलाके में जहरीली शराब पीने से झंटू बाउरी (25) की मौत हो गई. परिजनों ने उसे दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया था, सोमवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मौत की खबर से नागार्जुन बस्ती इलाके में शोक की लहर छा गई. पिता दानू […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात नगर के नागार्जुन बस्ती इलाके में जहरीली शराब पीने से झंटू बाउरी (25) की मौत हो गई. परिजनों ने उसे दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया था, सोमवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मौत की खबर से नागार्जुन बस्ती इलाके में शोक की लहर छा गई. पिता दानू बाउरी एवं मां लक्ष्मी बाउरी ने कहा कि अत्यधिक शराब पीने के कारण ही उसकी मौत हुई है.
इलाके में अवैध शराब का धंधा चल रहा है. शराब की लत लगने से बस्ती के युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है. झंट्टू बाउरी पेशे से राजमिस्त्री था. उसका किसी के साथ कभी भी कोई विवाद नहीं हुआ था. दोस्तों के चक्कर में आकर कुछ दिनों से नशा करने लगा था. शनिवार की शाम नशे में धुत होकर घर में आकर सो गया था. देर रात करीब दो बजे अचानक उसके सीने में दर्द उठा एवं मुंह से फेना निकलने लगा. आसपास के लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल पहुंचाया. सोमवार सुबह उसकी मौत हो गयी. झंटू ठेका श्रमिक दानू बाउरी का छोटा पुत्र था.