दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना की पुलिस ने शहर के विभिन्न आवासों में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को अदालत में पेश किया. अदालत ने उन्हें 12 दिनों के लिये पुलिस रिमांड में भेज दिया.
गिरफ्तार आरोपियों में बेनचिति सेंट्रल स्टोर निवासी गोपाल टुडू, इस्पातनगर के अकबर रोड निवासी रियाजुल खान, मोचीपाड़ा झोपड़ी पट्टी निवासी अजय विश्वास एवं कार्तिक राय शामिल हैं. जांच कर रही पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ इसके पहले भी थानों में मामले दर्ज हैं. रिमांड अवधि के दौरान इनसे पूछताछ कर गिरोह के बाकी सदस्यों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जायेगी.
