पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध जारी, तृणमूल ने किया धरना प्रदर्शन
रूपनारायणपुर : सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस ने पेट्रोल व डीजल के मूल्य वृद्धि को लेकर देंदुआ मोड़ के समीप सोमवार को धरना दिया तथा प्रदर्शन किया. सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, महिला अध्यक्ष जमुना समादार, अपर्णा राय, रानू राय, सुलेखा दास, भोला सिंह, जेपी सिंह, तापस चौधरी, उज्ज्वल मण्डल, स्वरूप तिवारी, सुजीत दस्तीदार, संजय […]
रूपनारायणपुर : सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस ने पेट्रोल व डीजल के मूल्य वृद्धि को लेकर देंदुआ मोड़ के समीप सोमवार को धरना दिया तथा प्रदर्शन किया. सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, महिला अध्यक्ष जमुना समादार, अपर्णा राय, रानू राय, सुलेखा दास, भोला सिंह, जेपी सिंह, तापस चौधरी, उज्ज्वल मण्डल, स्वरूप तिवारी, सुजीत दस्तीदार, संजय शुकुल, मन्नू सिद्दीकी आदि उपस्थित थे.
श्री अरमान ने कहा कि पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर आम लोग त्रस्त हो चुके है. उसके विरोध में राज्य भर में तृणमूल का विरोध प्रदर्शन जारी है. सालानपुर प्रखण्ड कमेटी ने सोमवार को इस कार्यक्रम का आयोजन किया.