अद्यतन जानकारी ली बैठक में सदर महकमाशासक ने
आसनसोल : इसीएल में तैनात पूर्व निजी सुरक्षा कर्मियों का बकाया प्रोविडेंड फंड के पैसे का भुगतान एक सप्ताह में करने को लेकर प्रक्रिया आरम्भ की गई है. सोमवार को निजी सुरक्षा कर्मियों की बहाली की प्रक्रिया को लेकर महकमा शासक कार्यालय में हुयी त्रिपक्षीय बैठक में कंपनी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी तन्मय दास ने […]
आसनसोल : इसीएल में तैनात पूर्व निजी सुरक्षा कर्मियों का बकाया प्रोविडेंड फंड के पैसे का भुगतान एक सप्ताह में करने को लेकर प्रक्रिया आरम्भ की गई है. सोमवार को निजी सुरक्षा कर्मियों की बहाली की प्रक्रिया को लेकर महकमा शासक कार्यालय में हुयी त्रिपक्षीय बैठक में कंपनी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी तन्मय दास ने यह जानकारी दी.
बैठक में सदर महकमा शासक प्रलय रायचौधरी, इसीएल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री दास, सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, इसीएल ठेका श्रमिक अधिकार यूनियन के महासचिव उमेश दुसाध, संयुक्त सचिव सुदीप्ता पाल आदि उपस्थित थी. महकमा शासक श्री रायचौधरी ने बताया कि निजी सुरक्षा कर्मियों की बहाली को लेकर इसीएल ने अबतक क्या कार्यवाई की है, इसकी जानकारी का खुलासा करने को लेकर यह त्रिपक्षीय बैठक बुलायी गयी थी. जिसमे कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि पांच पुल में से तीन पुल के लिए निविदा सम्पन्न हो गयी और निजी सुरक्षा एजेंसी को लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस दे दिया गया है. ठेका के लिए अर्नेस्ट मनी जमा करते ही एजेंसी को वर्क आर्डर जारी कर दिया जायेगा.