कटवा बनेगा ब्लू सिटी
बर्दवान : पिंक सिटी जयपुर से तो सभी वाकिफ है. वन विभाग ने पूर्व बर्दवान के कटवा को ब्लू सिटी बनाने के लिये कमर कस लिया है. जुलाई में अरण्य सप्ताह की शुरूआत के साथ ही कटवा को नीली नगरी में तब्दील करने का काम शुरू हो जायेगा. विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित समारोह में […]
बर्दवान : पिंक सिटी जयपुर से तो सभी वाकिफ है. वन विभाग ने पूर्व बर्दवान के कटवा को ब्लू सिटी बनाने के लिये कमर कस लिया है. जुलाई में अरण्य सप्ताह की शुरूआत के साथ ही कटवा को नीली नगरी में तब्दील करने का काम शुरू हो जायेगा. विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित समारोह में वन विभाग के जिला अधिकारी देवाशिष शर्मा ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि कटवा के बाद कालना और बर्दवान को भी रंगीन नगरी बनाने की योजना है. कटवा में वृक्षों की संख्या बढ़ायी जायेगी. इसके लिये विभिन्न सरकारी कार्यालयों, स्कूल व कॉलेज सहित कई सड़कों का चयन किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक जैकारांडा नामक एक विशेष किस्म का वृक्ष लगाया जायेगा. इसका फूल का रंग नीला है. वृक्षरोपण के तीन साल बाद इसमें फूल आयेंगे. जुलाई में समूचे कटवा में जैकारांडा वृक्ष लगाया जायेगा. फूल आने पर पूरा नगर नीला हो जायेगा. वन दफ्तर के मुताबिक कटवा की विभिन्न सड़कों के दोनों किनारे वृक्ष लगाया जायेगा.
पूरे वर्ष ये वृक्ष हरे-भरे रहेंगे. सर्दी के मौसम में इलाका नीला हो जायेगा. फलस्वरूप, कटवा नगर ब्लू सिटी के रूप में तब्दील हो जायेगा. वन दफ्तर के मुताबिक इससे वन सृजन के अलावा नगर की सुंदरता भी बढ़ेगी. इस दौरान कटवा मे बांदरलाठी यानी हल्दी फूल, कृष्णचूड़ा-राधाचुड़ा, जेकारांडा के पेड़ लगाये जायेंगे. वृक्षों में फूल खिलने से पूरा नगर रंगीन हो जायेगा.