आईक्यू सिटी फाउंडेशन ने ली पर्यावरण रक्षा की शपथ
दुर्गापुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर आईक्यू सिटी नारायणा अस्पताल दुर्गापुर के लोगों ने अपने शहर और परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की शपथ लेकर मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत की. अस्पताल के खुले परिसर में सीओओ संजय कुमार, वीपी मयुक चौधरी, वाइस प्रिंसिपल आईक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज गौतम घोष सहित अन्य प्रबंधन […]
दुर्गापुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर आईक्यू सिटी नारायणा अस्पताल दुर्गापुर के लोगों ने अपने शहर और परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की शपथ लेकर मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत की. अस्पताल के खुले परिसर में सीओओ संजय कुमार, वीपी मयुक चौधरी, वाइस प्रिंसिपल आईक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज गौतम घोष सहित अन्य प्रबंधन कर्मचारियों, डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ इस मौके पर उपस्थित थे.
मौके पर संजय कुमार ने कहा कि इस वर्ष भारत आधिकारिक तौर पर विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी करके गौरवान्वित महसूस कर रहा है. यह देश के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है. यह इस बात का परिचायक है कि जलवायु परिवर्तन को कम करने की दिशा में विश्व में भारत के बढ़ते नेतृत्व को भी स्वीकृति मिल रही है. प्रकृति के प्रति संवेदनशील होना, प्रकृति की रक्षा करना, यह हमारा सहज स्वभाव होना चाहिए. हमारे संस्कारों में होना चाहिए. इस बार विश्व पर्यावरण दिवस की थीम है ‘प्लास्टिक प्रदूषण को हराना (बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन)’.
इस थीम के भाव को इसके महत्व को समझते हुए हम सब को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम घटिया पॉलीथिन व प्लास्टिक का इस्तेमाल नही करेंगे. हम प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने का प्रयास करेंगे, क्योंकि इससे हमारी प्रकृति पर, वन्य जीवन पर और हमारे स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ता है. हमें प्रकृति के साथ सद्भाव के साथ जुड़ कर रहना है. सिर्फ पौधारोपण करने से कुछ नहीं होगा जब तक हम यह सुनिश्चित नहीं कर लेते कि हम उस पौधे के पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करेंगे. इस दौरान अस्पताल के चारों ओर 20 पौधे लगाये गए. बेहतर भविष्य के लिए प्रकृति, संस्कृति शुरू करने के लिए काफी संख्या में पौधे वितरित किये गये.