पिंटू के खिलाफ डीआरएम से की गयी शिकायत
आसनसोल : आसनसोल रेलवे स्टेशन स्थित टैक्सी स्टैंड के कर्मियों ने मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा को पत्र लिख कर पिंटू गुप्ता पर आसनसोल रेलवे स्टेशन के टैक्सी स्टेंड कर्मियों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की. मनोज कुमार यादव, सौरभ साव, भगलू यादव, कमलेश राम, जवाहर पासवान आदि ने कहा है […]
आसनसोल : आसनसोल रेलवे स्टेशन स्थित टैक्सी स्टैंड के कर्मियों ने मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा को पत्र लिख कर पिंटू गुप्ता पर आसनसोल रेलवे स्टेशन के टैक्सी स्टेंड कर्मियों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की. मनोज कुमार यादव, सौरभ साव, भगलू यादव, कमलेश राम, जवाहर पासवान आदि ने कहा है कि श्री गुप्ता व उनके कुछ सहयोगी इस वसूली में शामिल हैं. वे बाहर के कुछ टैक्सी चालकों से मोटी रकम लेकर उन्हें स्टैंड में प्रवेश कराते हैं. स्टैंड में वर्षों से 37 टैक्सी चालक अपनी आजीविका चलाते हैं.
श्री गुप्ता मेयर जितेंद्र तिवारी के नाम का दुरूपयोग कर अपना काम निकालते हैं और वे कई तरह के अवैध कार्यों में संलिप्त हैं. उन लोगों ने कहा कि श्री गुप्ता आसनसोल बाजार में कई अवैध कार्यों के संचालन में लिप्त हैं. जिसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन के पास की गयी है. श्री गुप्ता ने अपने उपर लगाये गये सारे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि कुछ लोग उनके अच्छे कार्यों से असंतुष्ट हैं.
उन्हें साजिश के तहत बदनाम कर रहे हैं. उनपर लगाये आरोपों की जांच की जाये. अगर उनपर लगाये गये आरोप तीन दिनों के अंदर साबित नहीं किये गये तो वे आरोप दायर करने वालों के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मामला करेंगे. इधर श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया ने कहा कि यूनियन के नाम पर कुछ लोग वसूली का धंधा कर रहे हैं. उनके खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
झुलसी महिला की मौत
आसनसोल. कुल्टी थाना अंतर्गत लक्षीपुर निवासी पुतुल देवी (21) खाना बनाने के क्रम में बुरी तरह से झुलस गयी. परिजनो ने आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया. जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिनजो के हवाले किया गया.