बुदबुद बाजार चट्टी हाईस्कूल में चंदन को सर्वाधिक 667 अंक

पानागढ़ : जिले के बुदबुद बाजार चट्टी हिंदी हाई स्कूल के 10वीं के नतीजे में लड़कों का दबदबा रहा. टॉप पाइव में एक से लेकर चार तक लड़कों का जलवा है. प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि चंदन प्रसाद ने सर्वाधिक 667 अंक हासिल किया है. दूसरे स्थान पर विश्वधर महतो है. उसने 480 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 4:53 AM
पानागढ़ : जिले के बुदबुद बाजार चट्टी हिंदी हाई स्कूल के 10वीं के नतीजे में लड़कों का दबदबा रहा. टॉप पाइव में एक से लेकर चार तक लड़कों का जलवा है. प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि चंदन प्रसाद ने सर्वाधिक 667 अंक हासिल किया है.
दूसरे स्थान पर विश्वधर महतो है. उसने 480 अंक प्राप्त किया है. तीसरे स्थान पर अरहम आबिदी को 478 अंक मिले हैं. चौथे स्थान रहे छात्र कांति दास को 439 अंक मिला है. सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं. प्रधानाध्यापक ने बताया कि कुल 53 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इनमें 50 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुये हैं. विद्यालय में माध्यमिक का रिजल्ट 94 फीसदी हुआ है.

Next Article

Exit mobile version