16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीछे नहीं रहे कोलकाता के हिंदी स्कूल, शहर के कई स्कूलों के पहले से अच्छे रहे नतीजे

कोलकाता : माध्यमिक परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया. महानगर की तुलना में जिलों के स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन महानगर के कई हिंदी स्कूलों में विद्यार्थी बेहतर अंक से पास हुए. इससे उनके अभिभावकों में भी खुशी है. बच्चों के बेहतर प्रदर्शन से स्कूल प्रबंधन भी खुश है. इन स्कूलों में […]

कोलकाता : माध्यमिक परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया. महानगर की तुलना में जिलों के स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन महानगर के कई हिंदी स्कूलों में विद्यार्थी बेहतर अंक से पास हुए. इससे उनके अभिभावकों में भी खुशी है. बच्चों के बेहतर प्रदर्शन से स्कूल प्रबंधन भी खुश है.
इन स्कूलों में सावित्री पाठशाला हायर सेकेंड्री (एचएस) स्कूल फॉर गर्ल्स, सेठ सूरजमल जालान बालिका विद्यालय, आदर्श हिंदी हाइस्कूल (एचएस) खिदिरपुर, श्यामबाजार विद्यामंदिर, आदर्श बालिका विद्यालय, ज्ञान भारती बालिका विद्यालय समेत कई स्कूल शामिल हैं. सावित्री पाठशाला हायर सेकेंड्री (एचएस) स्कूल फॉर गर्ल्स की प्रधानाध्यापिका रशमी पांडेय ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट काफी बेहतर हुआ है. 96 प्रतिशत बच्चे अच्छे नंबर से उतीर्ण हुए हैं. इस स्कूल के टॉपरों में रोशनी तिवारी, नेहा मिश्रा और पूजा रजक ने अच्छे अंक हासिल किये.
वहीं, आदर्श बालिका विद्यालय (कोलकाता) की अध्यापिका सबिता दास ने बताया कि स्कूल का परिणाम अच्छा रहा. उम्मीद है कि आगे और भी बेहतर होगा. ज्ञानभारती बालिका विद्यालय की प्रिंसिपल शैली चौधरी ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट सौ प्रतिशत हुआ है. 26 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से अच्छे नंबर से पास हुए है. आदर्श हिंदी हाइस्कूल (एचएस) खिदिरपुर के प्रधानाचार्य मेजर डॉ बीबी सिंह ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट अच्छा हुआ है.
सेठ सूरजमल जालान बालिका विद्यालय की प्रिंसिपल इंद्रपाल कौर ने बताया कि स्कूल के रिजल्ट से सभी उत्साहित हैं. छात्राएं अच्छे नंबर से पास हुए हैं. खासकर टॉपरों ने हिंदी, गणित और अंग्रेजी विषयों में काफी बेहतर अंक हासिल किये हैं. खिदिरपुर के लाजपत हिंदी हाइस्कूल (एचएस) के 82 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें से 73 बच्चे अच्छे अंक से पास हुए हैं.
सेठ सूरजमल जालान बालिका विद्यालय
कुल परीक्षार्थी-164
उतीर्ण परीक्षार्थी-99 प्रतिशत
ये हैं स्कूल के टॉपर
रैंक नाम नंबर
1. ज्योति कुमारी साव 515
2. आयुषी दास 491
3. दरक्षा सुल्तान 489
आदर्श हिंदी हाइस्कूल (एचएस) खिदिरपुर
कुल परीक्षार्थी-100
उतीर्ण परीक्षार्थी-93
ये हैं स्कूल के टॉपर
रैंक नाम नंबर प्रतिशत
1. एम अंसार अहमद 66 प्रतिशत
2. शौकत अली 64 प्रतिशत
3. अफजद अहमद 61.5 प्रतिशत
सावित्री पाठशाला (एचएस) फॉर गर्ल्स
कुल परीक्षार्थी-168
पास प्रतिशत-96 प्रतिशत
ये हैं स्कूल के टॉपर
रैंक नाम नंबर
1. रोशनी तिवारी 520
2. नेहा मिश्रा 428
3. पूजा रजक 421
श्यामबाजार विद्यामंदिर
कुल परीक्षार्थी- 37
उतीर्ण परीक्षार्थी-37
ये हैं स्कूल के टॉपर
रैंक नाम नंबर
1. प्रेमप्रकाश सिंह यादव 503
2. विवेक प्रसाद 450
3. रोहित शर्मा 420
आदर्श बालिका विद्यालय
कुल परीक्षार्थी- 224
उतीर्ण परीक्षार्थी-171
पास प्रतिशत-76.3
ये हैं स्कूल टॉपर
रैंक नाम नंबर
1. सना अफरीन 479
2. मनीषा मंडल 465
3. भारती मंडल 459
ज्ञान भारती बालिका विद्यालय
कुल परीक्षार्थी- 74
उतीर्ण परीक्षार्थी-74
प्रथम-26, सेकेंड-31 और थर्ड-17
ये है स्कूल की टॉपर
रैंक नाम नंबर
1. सुरभी सिंह 609
2. प्रियंका अग्रवाल 588
3. जुली कुमारी 583
3. ज्योति झा 583
माहेश्वरी बालिका विद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें