बराकर में भाजयुमो का कैंडल मार्च, सभा
बराकर : भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शुक्रवार को बेगुनिया मोड़ में प्रतिवाद सभा की. सांसद प्रतिनिधि अमित मुखर्जी ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ के ऊपर अत्याचार एवं कई घरो पर हमला किया गया. पुरुलिया जिला के त्रिलोचन महतो एवं दुलाल चंद्र की ह्त्या कर शव पेड़ पर लटका दिया गया. […]
बराकर : भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शुक्रवार को बेगुनिया मोड़ में प्रतिवाद सभा की. सांसद प्रतिनिधि अमित मुखर्जी ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ के ऊपर अत्याचार एवं कई घरो पर हमला किया गया. पुरुलिया जिला के त्रिलोचन महतो एवं दुलाल चंद्र की ह्त्या कर शव पेड़ पर लटका दिया गया.
प्रतिदिन उनके सदस्यों के ऊपर अत्याचार एवं हमला हो रहा है. युवा मोर्चा के प्रदेश सदस्य संजय पाल, मनोज नोनिया, हिंमांशु शेखर पांडेय, अमित मुखर्जी ,पवन राय, सोनू शर्मा, जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष संतोष मुखर्जी, ने संबोधित किया. सभा स्थल से बराकर बस स्टैंड तक कैंडल मार्च निकाला गया. जिला उपाध्यक्ष डॉ अजय पोद्दार, मधु मंडल, महेश सिंह, नरेश ठाकुर ,श्रमिक नेता गोरा चटर्जी ,विभाष सिंह आदि शामिल थए.