त्रिलोचन महतो और दुलाल कुमार के हत्यारों की जल्द होगी गिरफतारी, बाबुल ने कहा – सीबीआइ जांच के लिए लड़ेंगे कानूनी लड़ाई
आद्रा / नितुरिया : पुरुलिया जिले के बलरामपुर में मृत भाजपा कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो तथा दुलाल कुमार के परिजनों से शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय ने मुलाकात की तथा उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा. इसके लिए भाजपा हर स्तर पर आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी दोनों हत्याकांड़ों […]
आद्रा / नितुरिया : पुरुलिया जिले के बलरामपुर में मृत भाजपा कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो तथा दुलाल कुमार के परिजनों से शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय ने मुलाकात की तथा उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा. इसके लिए भाजपा हर स्तर पर आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी दोनों हत्याकांड़ों की सीबीआइ जांच की मांग कर रही है.
उन्होंने कहा कि परिजनों की तरह उन्हें भी राज्य की सीआईडी और पुलिस पर उन्हें भरोसा नहीं है. जो पुलिस है वही तृणमूल है. सीबीआइ जांच की कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन हत्याकांड़ों पर मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. इसका मतलब है कि इसमें मुख्यमंत्री की भी सहमति है . इसी कारण गुंडे तांडव रहे हैं जिसका परिणाम युवा कार्यकर्ता को जान देकर चुकाना पड़ी है.
राजनीति राजनीति के लिए होनी चाहिए, न कि किसी की हत्या के लिए. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. एक और जीत का आनंद है तो दूसरी ओर दो कार्यकर्ता की मौत. इससे काफी सदमा पहुंचा . यहां के जंगल राज को समाप्त करने तथा लोगों की मुक्ति के लिए संघर्ष जारी है. उन्होंने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव में राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी.
इसके पहले हत्याकांड़ों की सीबीआइ जांच की मांग के समर्थन में बलरामपुर शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली. केंद्रीय राज्यमंत्री श्री सुप्रिय ने परिजनों को आर्थिक सहायता, कानूनी सहायता एवं अन्य सहायता देने का वादा भी किया. इसके साथ ही उन्होंने पुरूलिया जिलाशासक कार्यालय के समक्ष भाजपा के चल रहे धरना में भी भाग लिया.