आसनसोल : नि:संतानता के इलाज के क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी फर्टिलिटी चेन इंदिरा आईवीएफ के आसनसोल सेंटर का शुभारंभ रिगल प्लाजा, जीटी रोड, उषाग्राम, मुर्गासोल में किया गया. पश्चिम बंगाल का यह शहर उद्योग और कोयला खानों के लिए प्रसिद्ध है. नि:संतान दंपतियों को रियायती दरों पर कुशल इलाज उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ग्रुप का 42वां सेंटर शुरू किया गया है. यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आधुनिक तकनीकों से नि:संतानता से जुड़ी समस्याओं का उपचार किया जायेगा।. यह ग्रुप का पश्चिम बंगाल में कोलकाता के बाद दूसरा सेंटर है.
इसे भी पढ़ें : नि:संतान दंपती के घर किलकारी
इंदिरा आईवीएफ ग्रुप के चैयरमेन डॉ अजय मुर्डिया ने कहा कि नि:संतानता से परेशान दंपतियों के लिए आईवीएफ तकनीक चमत्कार से कम नहीं है. इससे उन दंपतियों को जटिल समस्याओं के बावजूद संतान सुख मिला है, जो आस छोड़ चुके थे. आधुनिक तकनीकों ने संतान प्राप्ति की राह को काफी हद तक आसान कर दिया है. सेंटर के आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ अनिल अधिकारी ने बताया कि सेंटर के शुभारंभ के उपलक्ष्य में तथा जागरूकता के उद्देश्य से नि:शुल्क नि:संतानता परामर्श शिविर भी 8 से 15 जून तक लगाया गया है, जिसमें नि:संतान दंपती नि:शुल्क परामर्श का लाभ ले सकेंगे.
सेंटर के आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ महुआ दत्ता ने कहा कि आईवीएफ का आविष्कार बंद ट्यूब वाली महिलाओं के लिए हुआ था, लेकिन अब इसमें काफी नयी तकनीकें आ गयी है, जिससे नि:संतानता की समस्या से जूझ रहे महिला और पुरुषों दोनों को लाभ हो रहा है. आईवीएफ के माध्यम से दुनियाभर में 50 लाख से ज्यादा दंपती लाभान्वित हो चुके हैं.