राम कथा व्याख्यानमाला का समापन
दुर्गापुर : इस्पात नगर के विधान भवन सभागार में तीनदिवसीय श्री रामचन्द्र आदर्श (व्याख्यानमाला) का समापन रविवार को हुआ. व्याख्यानमाला के लिए गुजरात के द्वारिका पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के प्रतिनिधि दंडी स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आगमन शुक्रवार को हुआ था. व्याख्यानमाला शुरूआत के पहले इस्पात नगर के काली मंदिर से […]
दुर्गापुर : इस्पात नगर के विधान भवन सभागार में तीनदिवसीय श्री रामचन्द्र आदर्श (व्याख्यानमाला) का समापन रविवार को हुआ. व्याख्यानमाला के लिए गुजरात के द्वारिका पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के प्रतिनिधि दंडी स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आगमन शुक्रवार को हुआ था.
व्याख्यानमाला शुरूआत के पहले इस्पात नगर के काली मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई थी. जो विभिन्न मार्गो से होते हुए विधान भवन पहुंच कर समाप्त हुयी थी. महाराज का भव्य स्वागत किया गया. व्याख्यान का शुभारंभ चेंबर ऑफ कॉमर्स रानीगंज के अध्यक्ष संदीप भालोटिया एवं सलाहकार कन्हैया सिंह ने किया. गणेश वंदना एवं भजन प्रस्तुत किये गये. सत्संग के श्रवण हेतु दुर्गापुर सहित आसनसोल रानीगंज, कोलकाता, आदी स्थानों से भक्त की भीड़ जमा हुई थी. राम कथा के आदर्श के दौरान स्वामी ने सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक होने की प्रेरणा दी. आयोजक प्रकाश प्रसाद ,शिवा प्रसाद ,गणेश चंद्र प्रसाद, गोपाल प्रसाद ,दिनेश प्रसाद, रामसेवक साव आदि सक्रिय रहे.