पूंजीपतियों के लिए काम कर रहा केंद्र

दुर्गापुर : दुर्गापुर के सागरभंगा स्थित माझेर मोड़ के समीप रविवार को तृणमूल समर्थित कैज्युएल एंड कॉन्ट्रैक्ट लेबर यूनियन आईएनटीटीयूसी ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रतिवाद रैली निकाली. रैली सागरभांगा के विभिन्न इलाकों से होते हुये यूनियन कार्यालय पहुंची. इसमें आसपास इलाके के यूनियन के सदस्य एवं महिला समर्थकों ने बढ़ चढ़कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2018 3:25 AM
दुर्गापुर : दुर्गापुर के सागरभंगा स्थित माझेर मोड़ के समीप रविवार को तृणमूल समर्थित कैज्युएल एंड कॉन्ट्रैक्ट लेबर यूनियन आईएनटीटीयूसी ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रतिवाद रैली निकाली. रैली सागरभांगा के विभिन्न इलाकों से होते हुये यूनियन कार्यालय पहुंची. इसमें आसपास इलाके के यूनियन के सदस्य एवं महिला समर्थकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
रैली में मुख्य तौर से यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष शंकरलाल चटर्जी, अध्यक्ष श्रीनिवास गुप्ता, सचिव अनीसाउद्दीन मल्लिक आदि शामिल थे. श्रीनिवास गुप्ता ने कहा कि केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार की गलत नीतियों के कारण आम जनता परेशान हो चुकी है. पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमत ने मध्यम वर्ग के लोगों को परेशानी में डाल दिया है. भाजपा सिर्फ पूंजीपतियों एवं अमीर वर्ग के लोगों को सुविधा देने के बारे में ही सोच रही है. गरीबों, श्रमिकों का विकास नहीं किया जा रहा है.
राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई में राज्य के प्रत्येक नागरिक का प्रतिदिन विकास को रहा है. औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों को बुनियादी सुविधा देने के लिए यूनियन प्रतिबद्ध है. दुर्गापुर के कल-कारखानों में यूनियन के प्रतिनिधि श्रमिकों को अधिकार दिलाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं. आने वाले दिनों में यूनियन की ओर से श्रमिकों के स्वार्थ रक्षा के लिए लगातार अभियान शुरू किया जायेगा. मौके पर तीन नंबर महिला ब्लॉक अध्यक्ष नीतिशा शर्मा, बाबर खान ने सक्रिय भूमिका निभाई.

Next Article

Exit mobile version