profilePicture

पंचायत प्रधान के घर पर हमला

रानीगंज : रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत जेमेरी ग्राम पंचायत के निवर्तमान प्रधान जगन्नाथ बाउरी के घर पर शनिवार की रात मत्स्य पालन को केंद्र कर ग्राम के ही कुछ युवकों ने हमला कर दिया. उनके भाई के साथ मारपीट की गयी. महिलाओं के साथ भी मारपीट किये जाने का आरोप पंचायत प्रधान जगनाथ बाउरी ने लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2018 3:27 AM
रानीगंज : रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत जेमेरी ग्राम पंचायत के निवर्तमान प्रधान जगन्नाथ बाउरी के घर पर शनिवार की रात मत्स्य पालन को केंद्र कर ग्राम के ही कुछ युवकों ने हमला कर दिया. उनके भाई के साथ मारपीट की गयी. महिलाओं के साथ भी मारपीट किये जाने का आरोप पंचायत प्रधान जगनाथ बाउरी ने लगाया है.
उन्होंने निमचा गांव स्थित उनके आवास पर ईट, पत्थर से हमला करने का आरोप कृष्णा बाउरी , वरूण बाउरी, अशिष बाउरी, मुकेश बाउरी व अन्य पर लगाते हुये निमचा आईसी में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की है. जेमेरी जीपी के निवर्तमान प्रधान जगरनाथ बाउरी ने बताया कि एक तालाब में मछली छोड़ने को लेकर इन लोगों ने उनसे विवाद किया. इसकी लिखित शिकायत निमचा फांड़ी में दर्ज करायी गयी थी. लेकिन पुलिस ने दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की.
उसी विवाद को केन्द्र कर आरोपी ने उनके घर पर हमला बोलते हुए ईट, पत्थर फेंका. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में नामांकन के बाद नाम वापसी के समय भी इन लोगों ने उनके घर के सामने पटाखा और बम फोड़कर हुड़दंग मचाया था. उन्होंने कहा कि विधायक तापस बनर्जी के आदेश पर शनिवार की शाम चार बजे निमचा आइसी में मामला दर्ज कराया. लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. आरोपियों ने ईट, पत्थर फेंकने की घटना से इंकार किया है.

Next Article

Exit mobile version