26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

यूनियनों ने किया विरोध प्रदर्शन

जामुड़िया : इसीएल के श्रीपुर अंतर्गत भनोरा वेस्ट ब्लॉक ओसीपी से अवैध रूप से बिना चालान काटे ही कोयला साइडिंग में भेजे जाने के नाम कर चोरी कराये जाने का आरोप लगाते हुये स्थानीय श्रमिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुये रविवार को श्रीपुर एरिया के महाप्रबंधक को पत्र सौंपा. पत्र की एक प्रति आसनसोल […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

जामुड़िया : इसीएल के श्रीपुर अंतर्गत भनोरा वेस्ट ब्लॉक ओसीपी से अवैध रूप से बिना चालान काटे ही कोयला साइडिंग में भेजे जाने के नाम कर चोरी कराये जाने का आरोप लगाते हुये स्थानीय श्रमिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुये रविवार को श्रीपुर एरिया के महाप्रबंधक को पत्र सौंपा. पत्र की एक प्रति आसनसोल नार्थ थाना को भी सौंपा गया.
स्थानीय श्रमिक नेता अरमान खान ने बताया कि ओसीपी में प्रबंधन के अधिकारियों की मिलीभगत से लगातार कई ट्रक कोयला चोरी हो रही है. उन्होंने बताया कि चालान की जगह पर गेटपास देकर कोयला को साइडिंग में बिना कांटा किये भेजा जाता है. सबसे बड़ी बात यह है कि आउटसोर्सिंग का कार्य एक निजी कंपनी को दिया गया है.
निजी कंपनी का ही आदमी चालान काटने का कार्य करता है. रविवार को जब इसका विरोध किया गया तो चालान काटने वाले निजी कंपनी का अधिकारी अशोक कुमार मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों को कई काफी दिनों से कोयला चोरी होने की खबर मिल रही थी. रविवार को 10 ट्रक कोयला सातग्राम साइडिंग में भेजा गया. इसमें से दो ट्रक बिना नंबर प्लेट के थे.
घटना के पश्चात श्रमिक संगठनों के विरोध के पश्चात मौके पर ओसीपी के मैनेजर के बनर्जी तथा पीएमआईसी आरचौधरी ने पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर बैठक करने की बात की. दूसरी ओर, श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि जब्त कागजात में सील मोहर लगाकर इस बात पर अड़े रहे कि जब तक प्रबंधन इस विषय को लेकर बैठक कर पूरे मामले को साफ नहीं करेगा तब श्रमिक संगठन इसका विरोध करते रहेंगे.
इस संबंध में श्रीपुर एरिया के महाप्रबंधक जीएन विश्वाल से मोबाइल पर उनसे संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन हर बार उनका मोबाइल स्विच ऑफ ही बताता रहा. विरोध प्रदर्शन में बीएमएस के सपन बाउरी, इंटक के नरेश बाउरी, केएमसी तथा इनमोसा के प्रवीर बनर्जी सहित अन्य श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels