लोको स्टेडियम में मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज

आसनसोल : प्लेयर्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं डिवीजनल स्पोर्टस एसोसिएशन, पूर्व रेलवे (आसनसोल) ने लोको स्टेडियम में परिमल चटर्जी एवं निताई चंद्र दां मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट -2018 का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट के आरंभ में प्लेयर्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं डीएसए के प्रतिनिधियों ने संगठन का झंडोत्तोलन किया. रेल मंडल के सीनियर डीईन (कोऑर्डिनेटर) एमके मीणा, बोरो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2018 3:32 AM
आसनसोल : प्लेयर्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं डिवीजनल स्पोर्टस एसोसिएशन, पूर्व रेलवे (आसनसोल) ने लोको स्टेडियम में परिमल चटर्जी एवं निताई चंद्र दां मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट -2018 का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट के आरंभ में प्लेयर्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं डीएसए के प्रतिनिधियों ने संगठन का झंडोत्तोलन किया.
रेल मंडल के सीनियर डीईन (कोऑर्डिनेटर) एमके मीणा, बोरो चेयरमैन मानस दां, प्लेयर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बाल गोविंद मुकीम, टूर्नामेंट कमेटी के सचिव सोमेश्वर दां, हरिनारायण राजगुरू, डिवीजनल स्पोर्टस एसोसिएशन के सचिव संजय गुप्ता, रेफरी भाष्कर मुखर्जी, अरूण राय, रिता बासू, संतू बाउरी आदि उपस्थित थे. दोनों एसोसिएशन के सदस्यों ने मैदान में खिलाड़ियों से परिचय लेकर उन्हें प्रोत्साहित किया. बोरो चेयरमैन मानस दां ने मैदान में फुटबॉल को किक मारकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया.
टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों यथा- सेल, पांडेश्वर, बर्नपुर यूनाईटेड, अरविंद संघ चित्तरंजन, डीएसए (आसनसोल), तानसेन (दुर्गापुर), आइएसपी स्पोर्टस क्लब, मेमारी के बीच रोमांचक मुकाबला होगा. रविवार को पहला मैच सेल और पांडेश्वर के बीच खेला गया. टूर्नामेंट का सेमी फाइनल 21 जून और फाइनल 24 जून को खेला जायेगा.
टेरेंटूला के मिलने से बीरभूम में फिर आतंक: पानागढ़ .बीरभूम जिले के राजनगर थाना अंतर्गत बेलेड़ा ग्राम में पांच टेरेंटूला मिलने से इलाके के लोगों में आतंक फैल गया. रविवार को स्थानीय शिक्षक अग्रदूत साधु के घर में पांच ट्रेनटूला पाये गये. घटना को लेकर स्थानीय लोगों को सूचना दी गयी .ग्रामीणों ने उन विषाक्त मकड़ी को मार डाला. मयूरेश्वर थाना के स्कूल पाड़ा में भी एक घर से ट्रेनतुला बरामद हुआ.

Next Article

Exit mobile version