राजनीति की भेंट चढ़ा रेलवे का कार्यक्रम

आसनसोल : हावड़ा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12301/12302) ट्रेन का आसनसोल स्टेशन पर सोमवार से होनेवाले ठहराव को लेकर रेल प्रशासन द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम राजनीति की भेंट चढ़ गया. तृणमल कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के दौरान ही केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रियो से चार वर्षों के कार्य का हिसाब मांगते हुए मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2018 3:41 AM
आसनसोल : हावड़ा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12301/12302) ट्रेन का आसनसोल स्टेशन पर सोमवार से होनेवाले ठहराव को लेकर रेल प्रशासन द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम राजनीति की भेंट चढ़ गया. तृणमल कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के दौरान ही केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रियो से चार वर्षों के कार्य का हिसाब मांगते हुए मंत्री और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. कार्यक्रम में मौजूद मेयर जितेंद्र तिवारी ने अपने कार्यकर्ताओं को शांत करने का प्रयास किया लेकिन नारेबाजी चलती रही. यह देख भाजपा कार्यकर्ता भी उत्तेजित होकर नारेबाजी करने लगे.
रेलवे सुरक्षा बल के जवान दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास करते रहे लेकिन नारेबाजी चलती रही. इसी बीच ट्रेन आने की अनाउंसमेंट होते ही सभी प्लेटफॉर्म की ओर रवाना हुए. तृणमूल कार्यकर्ता प्लेटफॉर्म पर लेट गये और बाबुल सुप्रियो का रास्ता रोक दिया ताकि श्री सुप्रियो ट्रेन को हरी झंडी न दिखा सकें. रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने तृणमूल कार्यकर्ताओं को हटाया. जिसके उपरान्त श्री सुप्रियो, मेयर श्री तिवारी और डीआरएम पीके मिश्रा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. श्री सुप्रियो इसी ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गये.
केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो और मेयर जितेंद्र तिवारी के समर्थक भिड़े
स्थानीय लोगों की वर्षों से मांग रही है कि हावड़ा दिल्ली राजधानी का ठहराव आसनसोल में हो. इस मांग को लेकर स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री श्री सुप्रियो ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर उक्त ट्रेन का ठहराव आसनसोल में होने का अनुरोध किया था. व्यावसायिक संगठनों की यह वर्षों से मांग रही थी. जिसे मंजूर किया गया. जिसकी सूचना पत्र के जरिये रेल मंत्री पीयूष गोयल ने श्री सुप्रियो को दी. राजधानी का ठहराव होने से कोयलांचल के लोगों को काफी फायदा होगा.
सोमवार से इस ट्रेन का आसनसोल में ठहराव को लेकर रेल प्रशासन ने स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में मंत्री श्री सुप्रियो, मेयर श्री तिवारी, डीआरएम श्री मिश्रा, एडीआरएम, एसडीसीएम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version