छापामारी अभियान, कई सरकारी बसों के चालकों के पास नदारद दिखा लाइसेंस
पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर आसनसोल के तहत ट्रैफिक पुलिस कांकसा एसीपी श्वेता सामंत व कांकसा ट्रैफिक पुलिस प्रभारी मानिक चक्रवर्ती की उपस्थिति में कांकसा राजबांध उत्सव होटल के समक्ष दो नंबर हाइवे पर चलाये गये अभियान के तहत दर्जनों एसबीएसटीसी बसों के जहां हाईस्पीड में चलने का प्रमाण पाया गया, वहीं एसबीएसटीसी […]
पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर आसनसोल के तहत ट्रैफिक पुलिस कांकसा एसीपी श्वेता सामंत व कांकसा ट्रैफिक पुलिस प्रभारी मानिक चक्रवर्ती की उपस्थिति में कांकसा राजबांध उत्सव होटल के समक्ष दो नंबर हाइवे पर चलाये गये अभियान के तहत दर्जनों एसबीएसटीसी बसों के जहां हाईस्पीड में चलने का प्रमाण पाया गया, वहीं एसबीएसटीसी सरकारी बसों के चालकों के पास लाइसेंस नदारद दिखे. ऐसे में सरकारी बसों के चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने मामला दायर किया है.
नेशनल हाइवे के इंसिडेंट कॉरिडोर इंचार्ज प्रियांशु कुमार ने बताया कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने हर समय वाहन चालकों को जागरूक किया जाता है. यह अलग बात है कि वाहन चालक नियम को फॉलो करते हैं कि नहीं करते हैं. कोशिश रहती है कि वह नियमों को फॉलो करें तथा सेफ ड्राइव करें. ट्रैफिक पुलिस तथा नेशनल हाइवे के संयुक्त अभियान से हमलोग हाइवे पर चलने वाले वाहनों के चालकों को और सचेत तथा जागरूक करने की चेष्टा करेंगे. कांकसा ट्रैफिक प्रभारी मानिक चक्रवर्ती ने बताया कि आज उत्सव होटल के समक्ष ट्रैफिक पुलिस द्वारा सेफ ड्राइव सेव लाइफ को लेकर अभियान चलाया गया. इसके तहत कई सरकारी बसों के चालकों के पास ना के बराबर लाइसेंस पाया गया तथा नियम का उल्लंघन करते सबसे ज्यादा सरकारी बसों को ही देखा गया. उनको फाइन किया गया है. मामला दायर किया गया. उन लोगों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा .