वीरभूम. सैंथियां स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामा
पानागढ़ : वीरभूम जिले के सैंथियां रेलवे स्टेशन पर सोमवार को मालदा-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन खराब होने के बाद नाराज यात्रियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. यात्रियों ने अन्य ट्रेन हावड़ा-अजीमगंज गणदेवता एक्सप्रेस को भी रोक दिया. उक्त ट्रेन में सांसद शताब्दी राय मौजूद थी. इस सूचना के बाद आरपीएफ व जीआरपी अधिकारियों तथा […]
पानागढ़ : वीरभूम जिले के सैंथियां रेलवे स्टेशन पर सोमवार को मालदा-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन खराब होने के बाद नाराज यात्रियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. यात्रियों ने अन्य ट्रेन हावड़ा-अजीमगंज गणदेवता एक्सप्रेस को भी रोक दिया. उक्त ट्रेन में सांसद शताब्दी राय मौजूद थी. इस सूचना के बाद आरपीएफ व जीआरपी अधिकारियों तथा जवानों ने प्रदर्शनकारियों को हटाकर गणदेवता ट्रेन को रवाना किया.
इससे यात्रियों में और अधिक आक्रोश व्याप्त हो गया. यात्रियों के विरोध को देखते हुये रामपुरहाट से दो घंटे के बाद अन्य इंजन मंगाकर मालदा-हावड़ा ट्रेन रवाना की गयी. दैनिक यात्रियों का अभियोग है कि बार-बार ट्रेनों के पेंटोग्राफ़ तथा इंजन खराब होने की घटना हो रही है. इस दिशा में रेल प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है. स्टेशन मास्टर ने कहा कि ट्रेन का इंजन खराब होने के कारण ही यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. दो घंटे के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया.
