Advertisement
ऑनलाइन कोलनेट प्रक्रिया से भुगतान लंबित
सांकतोड़िया : कोल इंडिया की ओर से शुरू की गई ऑनलाइन कोलनेट प्रक्रिया का खामियाजा कोलकर्मियों को भुगतना पड़ रहा है. मेडिकल बिल समेत अन्य मद की राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. इससे कर्मियों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. प्रबंधन भी कोलनेट में सुधार करने के लिए ठोस पहल नहीं […]
सांकतोड़िया : कोल इंडिया की ओर से शुरू की गई ऑनलाइन कोलनेट प्रक्रिया का खामियाजा कोलकर्मियों को भुगतना पड़ रहा है. मेडिकल बिल समेत अन्य मद की राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. इससे कर्मियों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. प्रबंधन भी कोलनेट में सुधार करने के लिए ठोस पहल नहीं कर रहा है.
ईसीएल समेत सीआइएल की अन्य आनुषांगिक कंपनी में ऑनलाइन सिस्टम काम शुरू हो गया है. कोलनेट के माध्यम से संपूर्ण लेन-देन प्रक्रिया पूरी की जा रही है. कर्मियों के वेतन, भत्ते समेत अन्य प्रकार के भुगतान कोलनेट के माध्यम से हो रहे हैं, पर कोलनेट में आ रही लगातार समस्या के कारण कर्मियों को भुगतान नहीं हो रहा है. कोयला कर्मियों के मेडिकल बिल हो या अन्य बिल पास नहीं हो रहे हैं.
ईसीएल के सोदपुर क्षेत्र के चिनाकुडी तीन नम्बर ,माउथडीह कोलियरी व अन्य खदान में कार्यरत कर्मी अपने मेडिकल बिल के लिए कार्यालय का लगातार चक्कर काट रहे हैं, पर उन्हें राशि नहीं मिल पा रही है. प्रबंधन का कहना है कि सिस्टम में सभी प्रकार के काम होने के चलते देरी हो रही है. इसके साथ ही सर्वर डाउन होने व नेट बंद की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है.
कोयला कामगारों का कहना है कि वित्त विभाग की ओर से ठेकेदारों का भुगतान बकायदा प्रत्येक माह किया जा रहा है. किसी भी तरह इनकी राशि स्वीकृत कर नेट में पास करा ली जाती है, छोटे-बड़े सभी प्रकार के बिल पास होकर राशि का भुगतान हो रहा है, पर कर्मियों की राशि भुगतान पर गंभीरता से कार्य नहीं किया जा रहा है. वेतन में भी अड़चन है कोल प्रबंधन ने बायोमेट्रिक हाजिरी प्रणाली शुरू कर दी है. इससे कर्मियों की ऑनलाइन हाजिरी लग रही है और उसी आधार पर बिल बनाये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement