दस लाख की लागत से बनी पक्की सड़क
दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम के 22 नंबर वार्ड अंतर्गत सिटी सेंटर इलाके से रेंटल हाउसिंग स्टेट में आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण ने दस लाख की लागत से एक किलोमीटर से अधिक पक्की सड़क बनायी है. सोमवार को इसका उद्घाटन अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी एवं दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती ने फीता काटकर […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम के 22 नंबर वार्ड अंतर्गत सिटी सेंटर इलाके से रेंटल हाउसिंग स्टेट में आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण ने दस लाख की लागत से एक किलोमीटर से अधिक पक्की सड़क बनायी है. सोमवार को इसका उद्घाटन अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी एवं दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया. मौके पर पार्षद व नगर निगम की उपमेयर अनिंदिता मुखर्जी, अड्डा के चीफ इंजीनियर नवकुमार दास और शुभेंदु दत्ता मौजूद थे.
अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी ने कहा कि आसनसोल से दुर्गापुर तक विकास की गति में तेजी लाने के लिए अड्डा निरंतर प्रयासरत है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है. सिर्फ सड़क निर्माण ही नहीं बल्कि स्ट्रीट लाइट लगाने का काम भी जारी है. सिटी सेंटर बस पड़ाव को नया रूप दिया जा रहा है. ब्रिज का काम भी हो रहा है. पंचायत इलाके में भी सड़क निर्माण से लेकर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम चल रहा है.
यह सब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सहयोग से पूरा हो रहा है. पिछले चेयरमैन के कामों की तुलना में सबसे अधिक काम पिछले तीन वर्षों में हुआ है. मेयर दिलीप अगस्ती ने कहा कि दुर्गापुर नगर निगम और अड्डा के सहयोग से ही शहर में विकासमूलक कार्यों में तेजी आई है. चुनाव के पहले रेंटल स्टेट के लोगों को जो आश्वासन दिया गया था, वह पूरा हो रहा है. लोगों का सहयोग मिलने पर अड्डा एवं निगम संयुक्त रूप से शहर का विकास करेगा.