Advertisement
शादी से पहले दूल्हा हुआ बेहोश, दुल्हन ने किया शादी से इनकार, वर और वधू पक्ष में जमकर हुई मारपीट
कुल्टी : स्थानीय खिलानधौड़ा स्थित मैरेज हॉल में मंगलवार को अग्नि के सात फेरे सहित शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद जब सिंदूरदान का समय आया तो वर अचानक जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया. दस मिनट बाद ही उसे होश आ गया. लेकिन वधू पक्ष ने यह कह कर शादी से […]
कुल्टी : स्थानीय खिलानधौड़ा स्थित मैरेज हॉल में मंगलवार को अग्नि के सात फेरे सहित शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद जब सिंदूरदान का समय आया तो वर अचानक जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया. दस मिनट बाद ही उसे होश आ गया. लेकिन वधू पक्ष ने यह कह कर शादी से इनकार कर दिया कि वर को मिर्गी है. वर पक्ष के इनकार करने तथा शादी पर जोर डालने से दोनों पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. बाद में बना शादी किये ही वधू पक्ष वापस लौट गया. शादी स्थगित हो गयी.
कुल्टी थाना अंतर्गत रांचीग्राम निवासी गुप्तेश्वर केशरी के पुत्र चन्दन कुमार केशरी का विवाह देवघर रोहणी चौक निवासी विश्वनाथ केशरी की पुत्री कुमारी पूनम के तय थी. मंगलवार को विवाह होना था. दोनों पक्षों ने इसकी तैयारी की थी. आमंत्रण कार्ड बांटे गये. मंगलवार की सुबह गाना बजाना हुआ, हल्दी भी लगी. वैवाहिक कार्यक्रम खिलानधौड़ा के भोला ठठेरा के नवनिर्मित मैरेज हॉल में तय था. कन्या पक्ष सोमवार को ही मैरेज हॉल में आ गया. मंगलवार की शाम गाजे-बाजे के साथ बारात निकली. वर पक्ष के लोगों ने जम कर नृत्य किया. द्वारपूजा के बाद शादी की रस्में शुरू हुयी. मध्य रात्रि होते-होते वर-वधू अग्नि के सात फेरे ले चुके थे.
सिर्फ सिंदूरदान होना था. इसी समय वर अचानक गिर कर बेहोश हो गया. 10 मिनट बाद उसे होश आया. लेकिन वधू पक्ष ने आरोप लगाया कि वर को मिर्गी की बीमारी है तथा उनसे छिपाकर शादी की जा रही थी. उन्होंने शादी करने से इंकार कर दिया. इधर वर पक्ष ने बीमारी से इंकार किया तथा शादी पर जोर दिया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गयी. स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को शांत किया. कन्या पक्ष बिना शादी के ही देवघर लौट गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement