Advertisement
सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है योग
दुर्गापुर. वर्तमान समय में योग को शारीरिक, मानसिक, आत्मिक स्वास्थ्य व शांति के लिए बड़े पैमाने पर अपनाया जाता है. आज लोगों ने योग के महत्व एवं उसकी उपयोगिता को समझकर उसे अपने जीवन में भी उतार लिया है. योग की उपयोगिता तथा महत्व के मद्देनजर दिल्ली पब्लिक स्कूल दुर्गापुर के प्रांगण में योग शिविर […]
दुर्गापुर. वर्तमान समय में योग को शारीरिक, मानसिक, आत्मिक स्वास्थ्य व शांति के लिए बड़े पैमाने पर अपनाया जाता है. आज लोगों ने योग के महत्व एवं उसकी उपयोगिता को समझकर उसे अपने जीवन में भी उतार लिया है. योग की उपयोगिता तथा महत्व के मद्देनजर दिल्ली पब्लिक स्कूल दुर्गापुर के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया.
इस दिन को विश्व समुदाय में शांति, सद्भावना, खुशी और उन्नति के रूप में चिन्हित किया गया. जीवन में योग की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए एवं उसके विश्व योग दिवस के रूप में मनाने की जरूरत को बताते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश चंद जायसवाल ने बताया कि योग्य व्यायाम का एक ऐसा प्रभावशाली प्रकार है. इसके माध्यम से न केवल शरीर के अंगों की बल्कि मन, मस्तिष्क और आत्मा में भी संतुलन बनाया जा सकता है. यही कारण है कि योग से शरीर व्याधियों के अलावा मानसिक समस्याओं से भी निजात पाई जा सकती है. इसके साथ ही उन्होंने अभी योग हमारे भीतर सकरात्मक उर्जा का संचार करता है.
इसलिए आज के छात्र एवं युवा वर्ग को चाहिए कि वह योग को अपने जीवन का हिस्सा बना लें. इस योग शिविर द्वारा विद्यालय के बच्चों ने यह जाना कि जीवन में सफलता की पराकाष्ठा पर परचम लहराने के लिए तन, मन और आत्मा का स्वस्थ होना अति आवश्यक है और यह मार्ग और भी सुगम हो सकता है, यदि हम योग को अपने जीवन में हिस्सा बना लें. इस विशेष योग शिविर का समापन छात्र छात्राओं के संकल्प एवं शांति पाठ से के द्वारा हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement