39 स्कूलों के 182 टॉपर बच्चे दुर्गापुर में सम्मानित होंगे आज
दुर्गापुर : इंडियन रीडरशिप सर्वे (आईआरएस) 2017 के रिपोर्ट के आधार पर एक करोड़ 35 लाख पाठकों के साथ देश का छठा सर्वाधिक प्रसारित होने वाले राष्ट्रीय हिंदी दैनिक अखबार प्रभात खबर द्वारा आसनसोल, रानीगंज और बांकुड़ा जिले में आयोजित चार दिवसीय प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के अंतिम दिन शुक्रवार को दुर्गापुर के सृजनी हॉल में […]
दुर्गापुर : इंडियन रीडरशिप सर्वे (आईआरएस) 2017 के रिपोर्ट के आधार पर एक करोड़ 35 लाख पाठकों के साथ देश का छठा सर्वाधिक प्रसारित होने वाले राष्ट्रीय हिंदी दैनिक अखबार प्रभात खबर द्वारा आसनसोल, रानीगंज और बांकुड़ा जिले में आयोजित चार दिवसीय प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के अंतिम दिन शुक्रवार को दुर्गापुर के सृजनी हॉल में समारोह आयोजित होगा. इसमें सीबीएसई, आईसीएसई और पश्चिम बंगाल बोर्ड अंतर्गत हिन्दी माध्यम स्कूल के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर उतीर्ण होने वाले 39 स्कूलों के 182 टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जो बच्चे बेहतर परिणाम हासिल किये है उन्हें आगे भी अपनी धारावाहिकता को बरकरार रखने के लिए प्रेरणा देना और जो बच्चे सम्मान समारोह में सम्मानित होने से बंचित हो गए उन्हें नई ऊर्जा के साथ आगामी दिनों में इस सम्मान को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन देना है. इससे पूर्व 14 जून को सम्प्रीति भवन बर्नपुर (आसनसोल), 15 जून को रानीगंज लायन्स क्लब रानीगंज में और 21 जून को बांकुड़ा के रविन्द्र भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जहां कुल 650 छात्रों को सम्मानित किया गया है.