बचने के लिए पेड़ पर चढ़ा मानसिक रोगी

सीतारामपुर. नियामतपुर फांड़ी अंतर्गत टहरम कारखाना के गार्ड क्वार्टर नेपाली धौड़ा में गुरुवार की सुबह मानसिक रोग से पीड़ित युवक पीपल के पेड़ पर चढ़ गया. उसे चोर चोर कह कर कुछ युवक पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. इससे अफरा-तफरी मच गई. बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. निवासियों ने बताया कि गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 1:50 AM
सीतारामपुर. नियामतपुर फांड़ी अंतर्गत टहरम कारखाना के गार्ड क्वार्टर नेपाली धौड़ा में गुरुवार की सुबह मानसिक रोग से पीड़ित युवक पीपल के पेड़ पर चढ़ गया. उसे चोर चोर कह कर कुछ युवक पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. इससे अफरा-तफरी मच गई. बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. निवासियों ने बताया कि गुरुवार की सुबह तीन बजे अपरिचित व्यक्ति को देख लोग चोर चोर चिलाने लगे.
इसके बाद वह पेड़ पर चढ़ गया. पुलिस व पार्षद पति राजेश साव ने समझाया. लेकिन वह पेड़ से नहीं उतरा. दमकल विभाग के कर्मियों को बुलाया गया. उनको देख वह ऊपर एक पतली डाली पर जा बैठा. अचानक डाली टूटने से वह नीचे गिर गया. पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया.

Next Article

Exit mobile version