11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नितुरिया में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक चालक, सवार चिकित्सक गंभीर रूप से घायल, किये गये रेफर

नितुरिया : दामोदर नदी पर बने सुभाष सेतू के नजदीक नितुरिया थाना अंतर्गत गुरुवार को बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक पर सवार ईसीएल की पारबेलिया कोलियरी के चिकित्सक डॉ गौतम दे मंडल गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि बाइक चालक भी इस दुर्घटना मे घायल हो गया है. फिलहाल घायल चिकित्सक को […]

नितुरिया : दामोदर नदी पर बने सुभाष सेतू के नजदीक नितुरिया थाना अंतर्गत गुरुवार को बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक पर सवार ईसीएल की पारबेलिया कोलियरी के चिकित्सक डॉ गौतम दे मंडल गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि बाइक चालक भी इस दुर्घटना मे घायल हो गया है. फिलहाल घायल चिकित्सक को दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाइक चालक का इलाज ईसीएल के कल्ला हॉस्पिटल में चल रहा है.
स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग पर सुभाष सेतु के नजदीक कुछ देर के लिये सड़क जाम किया. नितुरिया पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अवरोध समाप्त हुआ. गुरुवार की सुबह दस बजे नितुरिया थाना अंतर्गत पारबेलिया आठ नंबर निवासी विजय हाड़ी (केवड़ा) डिसरगढ़ बाइक पर सवार होकर पारबेलिया आठ नम्बर अपने घर लौट रहा था. दामोदर नदी के उस पार डिसरगढ़ के पास पारबेलिया कोलियरी डिस्पेंशरी के चिकित्सक डॉ गौतम दे मंडल (50) उससे लिफ्ट लेकर उसकी बाइक पर सवार हो गये. चिकित्सक पारबेलिया कोलियरी में ड्यूटी करने आ रहे थे. सुभाष सेतू पार करते ही थोड़ी दूरी पर डिसरगढ़ की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक पर पीछे बैठे चिकित्सक गौतम दे मंडल को गंभीर चोट आई तथा चालक विजय हाड़ी भी काफी जख्मी हो गया.
स्थानीय लोगो के सहयोग से दोनो को तुरंत ईसीएल के सांकतोड़िया हॉस्पिटल ले जाया गया. डॉ दे मंडल को बेहतर ईलाज के लिए दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया. जबकि विजय को ईसीएल अस्पताल कल्ला भेज दिया गया. इधर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे मे ले लिया है और उसके ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया. घटना के विरोध मे सड़क जाम कर रहे लोगो ने कहा कि नो इंट्री रहने के बावजूद सकतोडिया पुलिस पैसा लेकर भारी वाहनो को छोड़ देती है जिसके कारण इस तरह की घटना आये दिन घटती रहती है. नितुरिया थाना पुलिस के हस्तक्षेप से सड़क जाम आधा घंटा बाद समाप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें